Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

होली पर किराया पहुंचा तीन-चार गुना अधिक, पटना के लिए फ्लाइट की टिकट 13 हजार तक!

0 187

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: कुछ ही दिनों में महापर्व होली का आगमन है। इसे लेकर अन्य प्रदेश में रहनेवाले लोग अपनी घर आना चाहते हैं। लेकिन आने के लिए जो सुविधाएं हैं उसका किराया आसमान छू रहा है। दरअसल होली पर दिल्ली व बेंगलुरु से पटना आने का हवाई किराया 12 हजार और चेन्नई व हैदराबाद से पटना आने का हवाई किराया 13 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है। दिल्ली के लिए यह सामान्य से चार गुना और हैदराबाद व कोलकाता के लिए तीन गुना, जबकि बेंगलुरु, चेन्नई और मुंबई के लिए ढाई गुना हो चुका है।

चार मार्च को हवाई किराया दर सर्वाधिक है। इसकी वजह पांच मार्च को रविवार होना और सात मार्च से होली की छुट्टी होना है। इसके कारण महज एक दिन की छुट्टी लेने पर लोगों को होली में घर आने का अवसर मिल जा रहा है। इसलिए चार मार्च के लिए टिकटों की सबसे अधिक मांग है और इसी दिन हवाई टिकटों को दाम सबसे अधिक है।

वहीं सोमवार को टिकटों की कीमत में फिर से वृद्धि दिखती है, जिसकी वजह मंगल व बुधवार को होली की छुट्टी होना है। मंगलवार को होलिका दहन होने के कारण हवाई टिकट की कीमत कम है, क्योंकि होली पर घर आने वाले अधिकतर लोग उससे पहले ही पटना पहुंच जाना चाहते हैं।

ये है पटना आने का हवाई किराया

शहर- 4 मार्च – 5 मार्च- 6 मार्च- 7 मार्च

• दिल्ली-12151-7424-9211-7424

• मुंबई-11832-9453-6174-7097

• चेन्नई-13323-10226-8126-8179

• हैदराबाद -13507-11610-10008-7628

• बेंगलुरू-12352-9733-8419-7973

• कोलकाता-6404-6036-5374-454

जबकि दिल्ली से पटना आने वाली बीएसआरटीसी की बस सेवा की आधी से अधिक टिकट बिक चुकी है। बता दें कि दिल्ली से दो बसें पटना आती हैं। इनमें एक स्लीपर है, जबकि दूसरा सीटर है। स्लीपर में 51 सीटें हैं और दिल्ली से पटना का इसका किराया 1650 रुपये है, जबकि स्लीपर में 42 सीटे हैं और दिल्ली से पटना का इसका किराया 1900 रुपये है। इस कारण से भी विमानों और ट्रेनों में नो रूम टिकट का दाम अधिक कीमतों पर मिलना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.