Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

MLC की सदस्यता से उपेंद्र कुशवाहा ने दिया इस्तीफा, जदयू से टूट गई बंधी आखिरी डोर, किया ट्वीट..

0 286

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी आख़िरी रिश्ते की डोर भी जदयू से शुक्रवार को समाप्त कर ली। उन्होंने एमएलसी के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वें विधानपरिषद में मनोनीत सदस्य थे। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के एक समय काफी करीबी रहे उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी विवादों के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन कर लिया है। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की कुर्सी उन्हीं को मुबारक। मैंने कभी जमीर बेचकर अमीर बनने की कोशिश नहीं की। इस पद पर जनता के लिए ही आया था। इस पद पर कुछ करने को रह नहीं गया था।अब इस्तीफा देकर लोगों के बीच जाऊंगा।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह यात्रा शुरू कर रहे हैं। कौन-कौन साथ आएंगे यह दिख जाएगा। वहीं ट्वीट कर कुशवाहा ने लिखा- “आज मैंने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा सौंप दिया। मन अब हल्का है। चक्रव्यूह से बाहर आ जाने की सुखद अनुभूति हो रही है। याचना का परित्याग कर रण के रास्ते पर निकल पड़ा हूं।

कुशवाहा ने कहा कि जिस दिन मैंने पार्टी की घोषणा की थी। उसी दिन हमने कहा था कि एमएलसी पद से भी इस्तीफा देंगे। निर्णय मेरा उसी दिन था. सभापति नहीं थे। उसी दिन मैंने फोन पर उनसे संपर्क भी किया था। वो बिहार से बाहर थे। शुक्रवार को वक्त मिला। उसके अनुसार विधान परिषद की सदस्यता से उन्हें इस्तीफा सौंप दिया।

कुशवाहा ने कहा- “बार-बार कहा जा रहा था कि बड़ी कृपा कर दी गई एमएलसी पद देकर। उपेंद्र कुशवाहा किसी की कृपा के तले व्यक्तिगत सुख सुविधा के लिए नहीं रह सकता है यह बात तो पहले ही से लोगों को मालूम है। राज्यसभा की सदस्यता सौंपते हुए भी हमने यही कहा था। राजनीति मैं व्यक्तिगत सुख सुविधा के लिए नहीं करता।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.