Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: रफीगंज, बारूण और हसपुरा समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी गये वाहनों को पुलिस ने किया जब्त, छह अपराधी गिरफ्तार

0 302

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में वाहनों की लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। वहीं इसे लेकर जिले की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में ज़िले के अलग अलग थानों की पुलिस द्वारा कारवाई की गई है। जिसमें रफीगंज, बारूण एवं हसपुरा शामिल है।

दरअसल औरंगाबाद में पुलिस ने वाहन लूट व चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। चार कांडों का सफल उद्भेदन एवं गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही कांड के सभी वाहनों को बरामद कर लिया गया है।

आपको बता दें कि वाहन लूट व चोर गिरोह के आरोप में गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव निवासी परमानंद सिंह के पुत्र अंकित कुमार, पौथु थाना क्षेत्र के जद्दू बिगहा गांव निवासी राधेश्याम के पुत्र शत्रुघ्न कुमार, ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र बलिराम कुमार, गया ज़िले के कोच थाना क्षेत्र के उमेश यादव के पुत्र भोला कुमार, परैया थाना क्षेत्र के सोन वर्षा गांव निवासी रामेश्वरी के पुत्र रविकांत कुमार एवं झारखंड प्रदेश के हंटरगंज जिले के जोरी थाना क्षेत्र के घंघरी गांव निवासी नारायण साह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है।

गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी स्वीटी सहरावत ने बताया कि हाल के दिनों में घटित वाहन चोरी एवं लूट कांडों की सफल उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें छापेमारी के दौरान छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही चार कांडों का सफल उद्भेदन कर लिया गया।

बता दें कि पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जिसमें बताया कि उनके द्वारा बारुण थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर, हसपुरा थाना क्षेत्र से पल्सर बाइक, रफीगंज थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर, बोलेरो एवं ऑटो चोरी किए थे। लूटपाट के सभी वाहनों को बरामद कर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.