BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद: दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन, पूजा चटर्जी एवं लोकप्रिय पार्श्व गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ ने बांधा समा
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: 17 फरवरी 2023 को पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के उमगा मैदान में दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर सांसद, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र, सुशील कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, जिला पार्षद शंकर यादवेंदु, स्थानीय मुखिया विवेक कुमार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष पीयूष रंजन उर्फ रीशू, एएसपी अभियान मुकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधि और वरीय पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
गौरतलब हो कि उमंगेश्वरी महोत्सव का आयोजन 10:30 बजे पूर्वाहन से 4 बजे अपराहन तक किया जा रहा है। आयोजन के दौरान लोकप्रिय गायिका पूजा चटर्जी एवं लोकप्रिय पार्श्व गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ के द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जाना है। उमंगेश्वरी महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं/उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा पेंटिंग, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस महोत्सव के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, दयाशंकर सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा प्राप्त निर्देश एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर के द्वारा प्राप्त अनुरोध पत्र के आलोक में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें औरंगाबाद के विभिन्न प्रखंडों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ निरंजय कुमार ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित सारी प्रतियोगिता दो वर्गों में विभक्त थी। जूनियर समूह में वर्ग नवम से बारहवीं तक के छात्र छात्रा तथा सीनियर समूह में स्नातक प्रथम खंड तथा इसके ऊपर के छात्र छात्राओं को समेकित किया गया था। उन्होंने बताया कि विनायक मंडल के सदस्यों के द्वारा प्राप्त परिणाम के आलोक में मेहंदी प्रतियोगिता सीनियर समूह में स्वीटी कुमारी केसरी को प्रथम संध्या कुमारी को द्वितीय चतरा रागिनी कुमारी को तृतीय घोषित किया गया। ठीक इसी प्रकार मेहंदी प्रतियोगिता जूनियर समूह में जवाहर नवोदय विद्यालय बारुण की अंजली कुमारी को प्रथम देव की रूपा कुमारी को द्वितीय बीएल इंडो पब्लिक स्कूल के स्वाति कुमारी को तृतीय घोषित किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता सीनियर समूह में स्वाति कुमारी को प्रथम, प्रिया भारती को द्वितीय तथा खुशबू कुमारी को तृतीय घोषित किया गया। ठीक इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता के जूनियर समूह में जवाहर नवोदय विद्यालय बारुण की जानवी राज को प्रथम, बीएल इंडो पब्लिक स्कूल के अंजली पांडे को द्वितीय तथा विवेकानंद वीआईपी स्कूल के उत्कर्ष कुमार को तृतीय घोषित किया गया।
विभिन्न प्रखंड के छात्र छात्राओं को प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉक्टर अमित कुमार, राजीव पांडे, चंदन कुमार, रजिया, प्रीति कुमारी, नीलम कुमारी, राकेश कुमार, गणेश प्रसाद आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।