Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में पांच MLC सीटों पर चुनाव के लिए दर्जनों प्रत्याशी जुटे अभी से ही तैयारी में, अप्रैल में चुनाव

0 427

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में विधानपरिषद के पांच सीटों पर होनेवाले चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। यह चुनाव अप्रैल माह में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके लिए प्रत्याशियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। मालूम हो कि इन पांच सीटों पर होनेवाले चुनाव का क्षेत्र राज्य के 26 जिलों में फ़ैला हुआ है। इसी कारण से अब प्रत्याशी सभी जिलों एवं प्रखंडों में दौरा कर वोटरों से मिल रहे हैं।

जिन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव कराया जाना है उनमें कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव कराया जाना है। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 फरवरी को किया जायेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि चार विधान परिषद सीटों के चुनाव के साथ सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव भी संपन्न होगा।

विधानपरिषद की जिन चार सीटों का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है, उनमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य अवधेश नारायण सिंह, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव की सीट, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित संजीव श्याम सिंह की सीट और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित संजीव कुमार सिंह की सीट शामिल हैं।

निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलों में फैला हुआ है। इसी प्रकार से सारण स्नातक और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सारण, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान जिले शामिल हैं।

वहीं गया शिक्षक व गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो इसमें गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, भोजपुर और बक्सर जिले शामिल हैं।

इस प्रकार से अगर चुनाव का समय देखें तो मात्र अब प्रत्याशियों के पास दो माह ही बचे हुए हैं। यह भी बता दें कि इन सीटों के लिए निर्दलीय प्रत्याशी में दिन-रात जुटे हुए हैं। जबकि सबसे अधिक प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने की बात करें तो स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सबसे अधिक प्रत्याशियों के मैदान में उतरने की संभावना है। खैर गया स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी अभी से ही चुनाव मैदान में जुट हुए हैं और उनका मिलना-जुलना जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.