Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पटना, गया, औरंगाबाद समेत सभी जिलों में जल्द होगी 6020 पीटी टीचरों की बंपर भर्ती

0 278

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में जब से महागठबंधन के साथ सीएम नीतीश कुमार की नई सरकार बनी है तभी से ही रोजगार को लेकर छात्रों का दवाब और बढ़ गया है। क्योंकि सीएम नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़े पैमाने पर रोजगार देने की घोषणा कई बार मंचों से की है। लेकिन अब नये साल में इस घोषणा पर सरकार जल्द ही अमल भी करने जा रही है।

शिक्षा विभाग

सूत्रों की मानें तो विभिन्न विभागों में बहाली को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है। अब खबर है कि स्कूलों में फिजिकल शिक्षकों की बंपर भर्ती निकलने वाली है।
अगर आप बिहार सरकार के स्कूलों में शिक्षक की नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है।

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में तकरीबन 6020 पीटी टीचर की भर्ती की जानी है। जिसके लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। उन छात्रों के लिए भी अच्छी खबर है जो स्पोर्ट्स में रूचि रखते हैं लेकिन शिक्षकों की कमी की वजह से आगे नहीं बढ़ पाते। हजारों पीटी शिक्षकों की बहाली से सरकारी स्कूलों में पीटी शिक्षकों की कमी दूर हो जायेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक दरभंगा समेत विभिन्न जिलों में पीटी टीचर के रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां की जाएंगी। फिलहाल इस भर्ती के लिए रिक्त पदों के विवरण की पूरी लिस्ट तैयार की जा रही है। फिलहाल जिलेवार तरीके से शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। भर्ती के माध्यम से औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, गया, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, पटना, लिस्ट तैयार होने के बाद इसे शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा। जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया पर आगे काम शुरू होगा और नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री, बिहार

वहीं यह भी खबर है कि सातवें चरण के शिक्षकों की बहाली को लेकर भी नीतीश सरकार जल्द ही घोषणा कर सकती है और नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। सातवें चरण के तहत 2.5 लाख शिक्षकों की भर्ती की जा सकती है। इसके लिए नई नियमावली तैयार कर ली गई है और मंजूरी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के पास भेजा गया है। यह भी इस बार के बहाली के लिए तैयार किए गये मसौदे के बारे में बात आ रही है कि आवेदन ऑनलाइन लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.