Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जाप छात्र परिषद् के दोबारा मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष चुनें गये नीरज कुमार, कई छात्रों ने की पार्टी की सदस्यता ग्रहण

0 212

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर में जाप पार्टी के छात्र परिषद् की मंगलवार को बैठक हुई । इस बैठक में नीरज कुमार को पार्टी के छात्र परिषद् का दोबारा प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही दर्जनों छात्रों ने छात्र जिला अध्यक्ष अमन कुमार पप्पू की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और नई जिम्मेवारी संभाली। बैठक में बबलू खान,चंदन यादव को प्रखंड उपाध्यक्ष,नीतीश कुमार शर्मा को सचिव बनाया गया। इस दौरान छात्र जिला अध्यक्ष अमन कुमार ने कहा कि छात्रों के हित में हमेशा जाप पार्टी अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहती है। जब भी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ की जाती है यह सबसे पहले सड़कों पर उतरती है।

श्री अमन ने कहा कि बिहार में पप्पू यादव ही एक मात्र ऐसे नेता हैं जो हमेशा बिहार में कही भी किसी भी तरह की घटना घटती है तो मदद के लिए आगे रहते हैं। लेकिन अन्य पार्टियों के लोग केवल सता में भागीदारी के लिए केवल आगे रहती है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के शेषन में देरी से छात्रों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। भविष्य खतरे में है। जाप पार्टी जल्द ही इसके खिलाफ आंदोलन तेज करेगी।

वहीं पार्टी के पूर्व छात्र जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि आज कोचिंग माफिया और प्राइवेट विद्यालय के संचालक मनमानी तरीके से छात्रों से शुल्क लेकर गरीबों को और गरीब बनाने पर पड़ी हैं। कॉलेजों में भी एडमिशन के नाम पर लूट मची हुई है।

आपको बता दें पार्टी के द्वारा बुलाई गई इस बैठक के दौरान अभय कुमार, बीरेंद्र कुमार, रमेश कुमार, मोहित कुमार, गगन कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार, बबलू खान, मनीष कुमार, राकेश पासवान, रौशन कुमार,पवन कुमार,नीतीश कुमार, ललन कुमार, प्रकाश कुमार,अरुण कुमार,राजू कुमार,सिकेंद्र कुमार,मनीष कुमार गोलू ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं इस मौके पर औरंगाबाद जिला उपाध्यक्ष सत्यमान प्रताप यादव, औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.