Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर के बेलवां में मनाई गई संत शिरोमणि रविदास की 646 वीं जयंती, विधायक समेत जुटे कई जनप्रतिनिधि

0 203

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत ग्राम बेलवा डुमरी मे संत शिरोमणि रविदास जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। बता दें कि जयंती कार्यक्रम 5 फरवरी से 6 फरवरी तक आयोजित की गई है। वहीं इस दौरान 6 फरवरी को शाम 7.00 बजे से गायक का बिरहा प्रोग्राम भी है। जिसे प्रसिद्ध गायक ओमप्रकाश दिवाना एवं उजाला यादव के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं इस जयंती के मौके पर विधायक नेहालुद्दीन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सामाजिक सौहार्द्र पर बल दिया।

वहीं इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास ने अंधविश्वास, पाखंडवाद, कर्मकांड, मनुवाद, ब्राह्मणवाद रूढ़िवाद, भेदभाव, ऊंच-नीच, छुआछूत लिंगभेद पर जमकर प्रहार किया है। उनका कथन था “कर्म ही धर्म” एवं “मन चंगा तो कठौती में गंगा” लोकप्रिय है। वे सच्चे अर्थों में संतों का संत महानसंत एवं समाज सुधारक थे। उन्होंने अपने दोहा के माध्यम से सामाजिक विषमता सामाजिक बुराइयां कुरीतियां को रेखांकित करते हुए आम जनों को जागरूक किये

आपको बता दें कि संत गुरु रविदास की 646 वीं जयंती मनाई जा रही है। उनकी जन्‍मस्‍थली वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर में लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु पहुँचे हैं। माघ पूर्णिमा के दिन सन् 1398 में वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर गांव में संत रविदास का जन्‍म हुआ था। संत रविदास के पिता का नाम राहू , माता का नाम कर्मा तथा पत्नी का नाम लोना था। वहीं उनके अनुयायियों ने जन्‍मस्‍थली पर एक मंदिर का निर्माण कराया है। यहां मत्‍था टेकने के लिए हर साल लाखों की संख्‍या में देश विदेश से रैदासी आते हैं।

वहीं इस दौरान इस अवसर पर रफीगंज विधायक नेहालउद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार, रामेश्वर रोशन यादव, जिला परिषद सदस्य सह राजद नेता शंकर यादव, घटाराइन पंचायत के मुखिया संजय यादव, मनिका पंचायत मुखिया प्रतिनिधि शंकर राम, बनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामानंद रविदास समेत कई जनप्रतिनिधि और सैकड़ों जनता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.