BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद: 18 से 24 जनवरी तक आयोजित हो रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का हुआ शुभारंभ, होंगे विभिन्न कार्यक्रम
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत औरंगाबाद जिला में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं की महत्ता के व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
बुधवार को यानी 18 जनवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, श्री सौरभ जोरवाल एवं उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह के द्वारा बैलून छोड़ कर किया गया। शुभारंभ के उपरांत योजना भवन सभाकक्ष में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद ने हस्ताक्षर करते हुए किए।
कार्यक्रम में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, श्रीमती नीलम मिश्रा द्वारा 18 से 24 जनवरी 2023 तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई एवं जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी पदाधिकारियों को सभी कार्यक्रमों को करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा गया कि आप सबों को माध्यम से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक जमीन पर उतारा जाए। इस पर विशेष चर्चा होनी चाहिए एवं कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मैसेज जाना चाहिए।
इसी कड़ी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिकाओं के महत्ता के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत हस्ताक्षर अभियान, प्रतिज्ञा/ शपथ समारोह, आंगनवाड़ी केंद्र क्लस्टर स्तर पर ग्राम सभा /महिला सभा, जिला/ प्रखंड स्तर पर बाल कल्याण समिति के माध्यम से बाल संरक्षण पर चर्चा, कौशल विकास केंद्र में बालिकाओं के बीच कौशल विकास के महत्व की चर्चा ,आंगनवाड़ी सेविका के माध्यम से उनके पोषक क्षेत्र के घरों / सार्वजनिक भवनों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टीकर चिपकाने का कार्य, विद्यालय स्तर पर जिले के सभी विद्यालयों में बालिकाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना एवं बालिका खेलकूद का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही समाज कल्याण एवं सामुदायिक उत्प्रेरण से संबंधित पोस्टर स्लोगन लेखन, ड्राइंग, वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर सामुदायिक बैठक/ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बाल विवाह एवं बालिका महाविद्यालय का आयोजन करते हुए स्वास्थ्य और पोषण, पीसी एंड पीएनडीटी, एम टी पी अधिनियम एवं महिलाओं से संबंधित कानूनी जानकारी दी जायेगी। जिला स्तरीय कार्यशाला में विभिन्न स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत लोकल गर्ल चैंपियन की कहानी को मीडिया के बीच साझा किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त महोदय ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों को इसके लिए जागरुक कर उनके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम में स्वागत संबोधन/कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती नीलम मिश्रा एवं कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम श्री राजीव रंजन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार, प्रभारी डीपीओ आईसीडीएस नीलम मिश्रा, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,सभी महिला सुपरवाईज़र, जिले के पदाधिकारी ,वन स्टॉप सेंटर,अल्पावास गृह, आईसीडीएस के पदाधिकारी एवं कर्मी ,केयर इंडिया, यूनिसेफ के प्रतिनिधि की उपस्थिति रही।