BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सिविल लाइन स्थित होटल अजय इंटरनेशनल में संजीवनी वेलफ़ेयर सोसायटी की तरफ से राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान 2022 का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से आए हुए 100 से अधिक उत्कृष्ट आयुष चिकित्सकों को संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी ने राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया।
वहीं बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर से आयुष चिकित्सक डॉक्टर संत को भी राष्ट्रीय आयुष गौरव
सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ. संत को यह सम्मान सोसायटी के सदस्यों द्वारा उत्कृष्ट, सक्रियतापूर्ण, उत्तम, सार्थक, चिकित्सा रुपी सामाजिक कार्य से लोगों को रोगमुक्त करने को लेकर दिया गया। बता दें कि डॉ.संत होमियोपैथिक चिकित्सक के रूप में पिछले 22 वर्षों से मदनपुर प्रखंड के लोगों की सेवा में जुटे हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई थी। डॉ. संत ने इस सम्मान के बाद कहा कि यह सम्मान लोगों के स्नेह और प्यार का परिणाम है। वे हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवं सचिव श्री श्रवण शुक्ला जी ने बताया कि वसुधैव कुटुंबकम के भाव और सम्मान की परंपरा में अग्रणी भारत देश की सुप्रसिद्ध संस्था संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी जो कि आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में जागरूकता एवं आयुष चिकित्सा सेवा का कार्य 2013 से कर रही है | संस्था प्रतिवर्ष आयुष चिकित्सकों के उत्कृष्ट, सक्रियतापूर्ण, उत्तम, शानदार, सार्थक चिकित्सा सेवा रूपी सामाजिक कार्य से लोगों को रोग मुक्त करने वाले चिकित्सकों के प्रोत्साहन एवं प्रसिद्धि हेतु राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान समारोह का आयोजन करती है|
दरअसल रविवार 18 दिसंबर 2022 को प्रयागराज के होटल अजय इंटरनेशनल सिविल लाइन में संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले सहयोगी कम्पनी नेटक्योर बाॅयोटेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा देश भर से आए 100 से अधिक चिकित्सकों को राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया|
कार्यक्रम में देश भर से आए सभी चिकित्सकों को जयपुर राजस्थान के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ• कमलेन्द्र त्यागी एवं प्रयागराज के वरिष्ठ होम्योपैथ एमडी डॉ• सुशील कुमार शुक्ला जी द्वारा सभी चिकित्सकों को राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया | डॉ• कमलेंद्र जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि चिकित्सा जगत में आयुष चिकित्सकों का योगदान अतुलनीय है| गौरतलब है कि सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों के सम्मान की श्रृंखला शुरू होने से पहले ही गैर सरकारी संगठन संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी ने अनोखा कदम उठाते हुए पिछले वर्ष से ही आयुष विधा के सभी चिकित्सकों को सम्मानित करने और उनको एकजुट, सशक्त और समृद्ध बनाने हेतु सम्मान सामारोह एवं अन्य कार्यों की शुरुआत कर दी है|
कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष डॉ• ए•के• द्विवेदी जी, अमेठी के प्रसिद्ध होम्योपैथ डॉ• प्रभात श्रीवास्तव जी, संजीवनी संस्था के एचओडी डॉ• राहुल शुक्ला जी एवं डॉ• मनोज श्रीवास्तव जी, आपने विचारों को रखा
संस्था की एक अन्य शाखा संजीवनी आर्ट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म के उभरते सितारे श्री अमित पाठक जी, श्री आशीष सिंह बंटी जी, साकिब सिद्दीकी जी और अन्नू विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आए, इन्हें भी संस्था की ओर से बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया |
वहीं संस्था के नवीन कार्यकारी अध्यक्ष श्री जनार्दन सिंह जी ने कार्यक्रम में आए राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान प्राप्त सभी चिकित्सकों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की| श्री सिंह जी ने संजीवनी परिवार के योद्धाओं को, संजीवनी वाॅरियर सम्मान से सम्मानित किया| संस्था के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं अतिथियों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और ऐसा ही सहयोग और सामंजस्य बनाए रखने के लिए आभार व्यक्त किया| संस्था की आगामी योजनाओं की चर्चा करते हुए श्री सिंह जी ने बताया कि सम्भवतः मार्च में एक और अति विशिष्ट आयुष सम्मान सामारोह की योजना पर कार्य चल रहा है |