Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में नये साल में आ रही है इन विभागों में करीब तीन लाख पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें डिटेल्स! 

0 319

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज से नये वर्ष 2023 की शुरूआत हो चुकी है। इस साल में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। तो वहीं बिहार में भी लोग नई सरकार की तरफ काफी आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। बिहार में इस नए साल में विभिन्न पदों पर करीब तीन लाख से अधिक नौकरियों की रिक्तियां जारी हो सकती है। वहीं पुलिस महकमे में करीब 75000 से अधिक पदों में करीब आधे पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही साथ स्वास्थ विभाग में करीब 1.60 लाख पद भरे जाएंगे।

लोजपा नेता. . .

इसके अलावा कॉलेज और विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर साहब प्रोफेसर और प्रोफेसरों की नियुक्ति होगी। इसके साथ ही साथ सारे 400 कॉलेज में अस्थाई प्राचार्य और 6 हज़ार से अधिक तृतीय श्रेणी के कर्मियों की नियुक्ति होगी। स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है 2.20 लाख शिक्षक और लाइब्रेरियन की नियुक्ति होगी।

मदनपुर प्रखंड प्रमुख

जबकि बिहार के दरभंगा में एम्स के निर्माण का रास्ता साफ होगा। समस्तीपुर और पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। मुजफ्फरपुर के टाटा कैंसर अस्पताल के सहयोग से कैंसर अस्पताल का निर्माण शुरू होगा।

वीपीआई नेता

सरकार ने वैशाली मधेपुरा मधुबनी छपरा समेत कई जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने की घोषणा की है कुछ जगहों पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल 2027 में जमीन पर उतर आएंगे।

पूर्व मुखिया

आपको बता दें कि जब से महा गठबंधन की सरकार दोबारा बनीं है छात्रों में नौकरियों को लेकर काफी आशा और उम्मीद है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पिछले बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वें दस लाख लोगों को सरकारी नौकरियां देंगे। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी महा गठबंधन के साथ सरकार बनने के बाद कहा है  कि इतना ही और रोजगार वे लोगों को देंगे। अब इन्हीं सब बातों को लेकर लोगों में रोजगार के प्रति काफी उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.