Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

साल के अंतिम दिन बदल गये औरंगाबाद, नवादा, अरवल समेत कई जिलों के एसपी, वहीं कई IAS-IPS का भी हुआ ट्रांसफर, ये है लिस्ट

0 249

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में कई अधिकारियों का तबादला बड़े पैमाने पर किया गया है। ये तबादले साल के अंतिम दिन किये गये हैं। यानी 12 से अधिक आईएएस अधिकारियों का या तो ट्रांसफर किया गया है या फिर अतिरिक्त प्रभार उन्हें दिया गया है। लेकिन इनमें अधिकांश वैसे अधिकारी हैं जिन्हें हाल ही में प्रोन्नति मिली थी। वहीं, 45 आईपीएस के भी ट्रांसफर के आर्डर जारी किए गए हैं। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे।

पीएचईडी विभाग में सचिव के पद पर रहे जितेंद्र श्रीवास्तव को गृह विभाग के सचिव के पद पर तबादला कर दिया गया है। ऊर्जा विभाग में प्रधान सचिव संजीव हंस को पीएचईडी विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह अगले आदेश तक अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वंदना किनी को स्थानांतरित करते हुए बिहार राज्य योजना पर्षद का मुख्य परामर्शी बनाया गया है। महा निरीक्षक कारा सुधार सेवाएं का अधिक प्रभार भी इनके पास रहेगा। जय सिंह को सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पद पर तबादला किया गया।

विनोद सिंह गुंजियाल को लघु जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव मोहम्मद सोहेल को इसी विभाग में सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। संजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग के सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार इनके पास रहेगा। वैद्यनाथ यादव को शिक्षा विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। उद्यान निदेशक नंद किशोर को विशेष सचिव सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह को मुंगेर प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है।

वहीं बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी, सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है। जबकि अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.