Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता 2022 का जिला स्तर पर किया गया गेट स्कूल के मैदान में सफल आयोजन

0 146

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग 2022 का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन 26 और 27 दिसंबर को गेट स्कूल के मैदान में किया गया।

आज यानी मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबाल मैच का आयोजन किया गया जिसमें औरंगाबाद प्रखंड की टीम विजेता रही और वही उपविजेता का खिताब कुटुंबा प्रखंड को मिला।

कल संपन्न हुए एथलेटिक्स(अंडर 12, 14 &17), कबड्डी (under-17) और खो खो (under 17) की प्रतियोगिता में विजेता टीम और खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।

खो खो के बालक वर्ग में विजेता देव प्रखण्ड की टीम रही, वही बालिका वर्ग में बारुण की टीम विजेता रही।
कबड्डी में बालिका वर्ग में औरंगाबाद सदर प्रखंड की टीम विजेता रही। वही उपविजेता ओबरा की टीम रही। कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता में देव प्रखंड विजेता रही तथा औरंगाबाद प्रखंड उप विजेता बनी।

एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में अंडर 12 बालक वर्ग 60 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अभिषेक कुमार, द्वितीय रोशन कुमार एवं तृतीय प्रिंस कुमार रहे ।बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रिया कुमारी, द्वितीय खुशबू कुमारी एवं तृतीय अर्चना कुमारी रही।

अंडर 12 बालिका वर्ग में 300 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान छोटी कुमारी, द्वितीय रूपा कुमारी एवं तृतीय अंजली कुमारी रही । बालक वर्ग में प्रिंस कुमार, द्वितीय चंदन कुमार एवं तृतीय प्रशांत कुमार रहे। अंडर 12 बालक वर्ग में लंबी कूद में प्रथम स्थान प्रशांत कुमार ,द्वितीय शुभम राज एवं तृतीय मोहम्मद अकबर अली रहे। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रूनी कुमारी ,द्वितीय सुमन कुमारी एवं तृतीय आरती कुमारी रही। अंडर 12 बालक वर्ग लेदर ड्यूस बॉल में प्रथम स्थान सूरज कुमार, द्वितीय ऋषि कुमार बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रीति कुमारी ,द्वितीय पूजा कुमारी रही।

अंडर 14 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान शुभाशु कुमार, द्वितीय विकास कुमार एवं तृतीय कासिम हुसैन रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान दिव्या कुमारी, द्वितीय नेहा कुमारी एवं तृतीय नजराना खातून रही। अंडर 14 बालक वर्ग 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान रॉकी कुमार ,द्वितीय स्थान अनिकेत कुमार सिंह एवं तृतीय स्थान गोलू कुमार रहे ।वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रमिला कुमारी, द्वितीय खुशबू कुमारी एवं तृतीय नेहा कुमारी रहे। अंडर 14 बालक वर्ग लंबी कूद में प्रथम स्थान प्रिंस कुमार पांडे द्वितीय कुणाल कुमार एवं तृतीय सोनल कुमार रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सुनीता कुमारी, द्वितीय इंदु कुमारी तृतीय खुशबू कुमारी रही।

अंडर 14 बालक वर्ग ऊंची कूद में प्रथम स्थान आकाश कुमार द्वितीय बिट्टू कुमार तृतीय कासिम हुसैन रहे ।वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान चांदनी कुमारी ,द्वितीय मुस्कान कुमारी एवं तृतीय सोनिया कुमारी रहे। अंडर 14 बालक वर्ग बॉल थ्रो की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहम्मद हुसैन द्वितीय स्थान अमन कुमार एवं तृतीय स्थान रणवीर राज रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आरती कुमारी, द्वितीय आशा कुमारी एवं तृतीय रोशनी कुमारी रही।

अंडर 17 बालक वर्ग 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान मुकेश कुमार ,द्वितीय बिट्टू कुमार एवं तृतीय इंद्रजीत कुमार रहे ।वहीं बालिका वर्ग प्रथम स्थान सोनम प्रकाश, द्वितीय मोनी कुमारी एवं तृतीय गुड़िया कुमारी रही।
अंडर 17 बालक वर्ग 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अंकित कुमार द्वितीय आरिफ शाह एवं तृतीय चंदन कुमार रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान श्वेता कुमारी, द्वितीय रीना कुमारी एवं तृतीय सुगंधि कुमारी रही। बालक वर्ग की लंबी कूद की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुकेश कुमार, द्वितीय सुजीत कुमार एवं तृतीय नीतीश कुमार रहे।

अंडर 17 बालक वर्ग ऊंची कूद प्रतियोगिता में सुमित कुमार प्रथम स्थान सुमित कुमार द्वितीय किशन कुमार एवं तृतीय अभिमन्यु कुमार रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान दया कुमारी द्वितीय पल्लवी कुमारी एवं तृतीय रुकमणी कुमारी रही।

अंडर 17 बालक वर्ग शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रॉकी कुमार, द्वितीय आयुष कुमार एवं तृतीय मनीष कुमार रहे ।वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शालू कुमारी, द्वितीय सोनाक्षी कुमारी एवं तृतीय रुन्नी कुमारी रही। जिला स्तर पर प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद चयनित खिलाड़ी प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.