Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का मनाया गया जन्मदिन, डीएम ने जताई खुशी

0 262

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद में गुरुवार को गणित दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार के द्वारा आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी, सौरभ जोरवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस महाविद्यालय में आकर मुझे बहुत खुशी मिली है यहां का वातावरण काफी अच्छा है, यह संस्थान काफी विकास किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता परीक्षा विद्यार्थियों में गणितीय एवं वैज्ञानिक अभिरुचियों को पैदा करता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत मणि ने बताया कि श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता 2022 के प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया है। तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वालों में कक्षा छठवीं से क्रमशः विकास कुमार एवं अमित कुमार सिंह, सातवीं से मोहम्मद आदिल अंसारी एवं कुणाल प्रताप, कक्षा आठवीं से आदित्य राज एवं अमृत कुमार, कक्षा 9वी से निप्पु कुमार एवं स्वीटी कुमारी, कक्षा दसवीं से आदित्य कुमार एवं सूरज कुमार, कक्षा ग्यारहवीं से शाहजहां एवं आस्था कुमारी एवं कक्षा बारहवीं से राहुल कुमार एवं नगमा निगार को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही चतुर्थ स्थान से दसवीं स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेटल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर सचिन महेश्वरी, प्रोफेसर अविनाश कुमार ,प्रोफेसर चंदन कुमार, प्रोफेसर अविनाश भूषण पवन, विनीत कुमार, नीतीश कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.