Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन भी रहेगा हंगामेदार, JDU विधायकों ने एक सुर में कहा शराबबंदी. . .

0 177

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज बिहार विधानसभा के सत्र का चौथा दिन है। लेकिन जिस तरह से छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत पर विपक्ष हमलावर है वह आज फिर सदन के अंदर देखने को मिलेगी। छपरा में अब तक लगभग 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

शराब से मौत

जबकि सत्र के तीसरे दिन बीजेपी ने सीएम नीतीश को सदन के बाहर ही घेर लिया था। इसके बाद सत्र शुरू होने के कुछ देर बाद ही विपक्षी दल ने सदन से वाक आउट कर दिया था। बीजेपी के कई नेताओं ने कल छपरा जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी। ज़ाहिर सी बात है कि अब सीएम नीतीश को घेरने के लिए बीजेपी के पास एक और मुद्दा जुड़ गया है।

आज यानी शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से बिहार विधान सभा की बैठक शुरू होगी। सबसे पहले अनुसूचित और तारांकित प्रश्न लिए जाएंगे और फिर सरकार इसका उत्तर देगी। इसके बाद ध्यानाकर्षण सूचनाएं लिए जाएंगे। विधानसभा की बैठक में कई प्रतिवेदनों को मेज पर रखा जाएगा। दूसरी पाली की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण में सम्मिलित अनुदान की मांग पर बहस होगी।

वहीं सीएम नीतीश ने कल अपने विधायकों की बैठक बुलाई और पूछा कि क्या शराब बंदी खत्म कर दें । लेकिन सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि नहीं । शराब बंदी किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं होनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.