Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के बनिया समिति सदस्य प्रतिनिधि ने 700 मीटर छूटे हुए सड़क मार्ग को पूरी करने की मांग की

0 134

 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत सैलवा अंबेडकर नगर से बनिया के पूरब मोतीबिघा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 02 कोजोड़ने वालीं ग्रामीण कार्य विभाग, औरंगाबाद से निर्मित सड़क बीच में लगभग 700 मीटर लंबाई में छुटा हुआ है,जो बिल्कुल कची सड़क है। यह सड़क मदनपुर प्रखंड के महत्वपूर्ण सड़क है।

पूर्व राज्यपाल को आवेदन देते प्रतिनिधि संजीव सिंह

इस सड़क से तीन पंचायतों के लगभग दर्जनों गांवों के लोग लाभान्वित होते हैं। बनिया पंचायत, महुआवां पंचायत एवं बेरी पंचायतों के गांव  बनिया, सैलवां, बेलहर, चट्टी, महुआवा, गोगाडी, भैयाराम बिगहा थवयी ,जमुआईन सहित अनेकों गांव के लोगों को इसी रास्ते से आना जाना लगा रहता है। वहीं बरसात के दिनों में इस रोड से पैदल चलना भी मुश्किल होता हैं। जबकि मदनपुर विद्यालय एवं कोचिंग क्लास करने वाले छात्रों एवं छात्राओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस बारे में मैंने पूर्व राज्यपाल श्री निखिल कुमार को आवेदन पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया था कि इस सड़क के अधुरे भाग को पुरा की जाए।जिसपर पूर्व राज्यपाल के द्वारा अनुशंसा की गई थी। उस पत्र को लेकर मैं जिला पदाधिकारी औरंगाबाद से भी मुलाकात कर इस सड़क को बनवाने का अनुरोध किया हूं। यह सड़क अतिमहत्वपूर्ण है मैं पुनः सरकार एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों से मांग करता हूं कि अविलंब अंबेडकर नगर सड़क के अधुरे भाग को पुरा करवाने का कष्ट करेंगे।

(उक्त ये सभी बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर .. संजीव कुमार सिंह -पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, बनिया मदनपुर के द्वारा कही गई )

Leave A Reply

Your email address will not be published.