Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: स्वतंत्र एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव को लेकर उड़नदस्ता दल एवं स्थैटिक निगरानी दल के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

0 94

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: वाणिज्य कर कार्यालय औरंगाबाद में राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रभारी सह नोडल पदाधिकारी व्यय अनुश्रवण कोषांग सुनील कुमार ने मंगलवार को उड़नदस्ता दल एवं स्थैटिक निगरानी दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। उन्होने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन आयोग का मुख्य उदेश्य स्वतंत्र, निश्पक्ष, पारदर्शी एवं उत्तरदायित्वपुर्ण निर्वाचन कराना है।

उन्होने दल के सदस्यों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा प्रलोभन के लिए नगदी, उपहार, वस्तुऐं, शराब या मुफ्त भोजन का वितरण किया जाता है । इसपर कड़ी नज़र रखना है। स्पष्ट है कि चुनाव प्रभावित करने के लिए नगदी, उपहार, वस्तुऐं, शराब या मुफ्त भोजन का वितरण या बाहुबल का इस्तेमाल करना आई०पी०सी० की धारा 171 (ख) और धारा 171(ग) के अन्तगर्त अपराध है।

निर्वाचन की पवित्रता को बनाये रखने के लिए
उपरोक्त अवैध तरीके न अपनाए जाए इसके लिए उड़नदस्ता दल एवं स्टैटिक निगरानी दल के सदस्यों की नियुक्ति की गयी है। उड़नदस्ता दल में एक मजिस्ट्रेट तथा उसके साथ एक पुलिस पदाधिकारी एवं राज्य सशस्त्र पुलिस के चार जवानों को शामिल किया जायेगा। यह दल आचार संहिता के उल्लंघन और इस संबंध में प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करेगा। स्टैटिक निगरानी दल में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट तथा चार पुलिस कर्मी होगें। यह दल अवैध शराब श्वत वस्तुओं या भारी मात्रा में गदी हथियार गोला बारूद तथा असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेगा।

व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री सुनील कुमार ने दल के सदस्यों को स्पष्टरूप से कहा कि आप सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर तालमेल के साथ काम करें और चुनाव की पवित्रता को बनाये रखें। इस बैठक में व्यय अनुश्रवण कोषांग के सहायक पदाधिकारी राज्य कर सहायक आयुक्त सुशील कुमार सुमन, मनोज कुमार पाल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.