Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Aurangabad: मदनपुर बाजार आने के दौरान गुप्त सूचना पर हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, एक साल से था फरार 

0 454

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में इन दिनों माओवादियों के खिलाफ जिला पुलिस और सुरक्षा बलों की कारवाई लगातार जारी है। लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर उनकी धर-पकड़ की जा रही है। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान जिला पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता उस समय मिली जब मदनपुर थाना क्षेत्र से एक हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के तरी लंगूराही निवासी बौद्ध सिंह भोक्ता के बेटे सुदामा सिंह भोक्ता के रूप में की गई है। पुलिस ने यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।

नक्सली

नक्सली की गिरफ्तारी एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर सीआरपीएफ के जवान और 47 वीं वाहिनी समादेष्टा के संयुक्त निर्देशन पर किया गया। बताया जा रहा है कि नक्सली के मदनपुर बाजार की तरफ आने की सूचना पुलिस को मिल गई थी। जिसके बाद पुलिस ने एसपी के निर्देश पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। बता दें की हार्डकोर नक्सली सुदामा सिंह भोक्ता एक साल से फरार चल रहा था। उसी दौरान यह पकड़ा गया।

वहीं इस बारें में डीएसपी ललित नारायण पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की हार्डकोर नक्सली नवाबांध से मदनपुर बाजार की तरफ आ रहा है। इसी सूचना पर सर्च ऑपरेशन एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किया गया। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सली को नवाबांध से गिरफ्तार कर लिया गया।

जबकि इस बारें में सदर एसडीपो स्वीटी सहरावत ने बताया कि शनिवार को एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.