Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: कुढ़नी उपचुनाव में लहराया भगवा, बीजेपी ने छीनी महागठबंधन से सीट, जानें, मतगणना में कब किसने मारी बाजी. .

0 200

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम पूरी तरह से सामने आ चुका है. वहाँ महा गठबंधन को एनडीए ने मात देते हुए सीट अपने खाते में कर ली है. इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता ने सीधे मुकाबले में जदयू के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को हरा दिया है. कुल 23 राउंड तक वोटों की गिनती चली लेकिन अंत तक स्थिति पूरी तरह साफ नहीं रही। कभी जदयू तो कभी भाजपा ने एक दूसरे पर बढ़त बनाए रखा। आखिर में जाकर कुछ राउंड की गिनती भाजपा के पक्ष में गयी और जदयू की हार हो गयी। जानिये शुरू से अंत तक काउंटिंग के उतार चढ़ाव को…

पहले राउंड में भाजपा आगे फिर...

गुरुवार को जब काउंटिंग शुरू हुई तो पहले राउंड में भाजपा ने 2000 वोटों की बढ़त बना ली. वहीं मुकेश सहनी की पार्टी VIP और ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार महज 400 और 100 वोटों (क्रमश:) के अंदर ही खाता खोल सके. भाजपा ने शुरू में लगातार अपनी बढ़त बरकरार रखी. लेकिन पांचवें राउंड की गिनती पूरी हुई तो भाजपा पीछे और जदयू आगे हो गयी. पांचवे राउंड की गिनती के बाद जदयू को 18893 तो भाजपा को 18211 वोट थे. कुल 682 वोटों से अब जदयू आगे निकल चुकी थी.

जब जदयू ने फिर से बढ़त बनाई

जदयू पहली बार मिली इस बढ़त को आगे बरकरार नहीं रख सकी और अगले ही राउंड की गिनती के बाद भाजपा ने 2066 वोटों की बड़ी बढ़त बना ली. इसके बाद जदयू को आगे निकलने के लिए 9 राउंड तक इंतजार करना पड़ा. नौवें राउंड की गिनती के बाद जदयू आगे निकली और 1802 वोटों से लीड लिया. इस बढ़त के बाद जदयू ने पीछे पलटकर काफी समय तक नहीं देखा.

लगातार आगे रही जदयू

नौवें राउंड में आगे बढ़ी जदयू लगातार इस बढ़त को बरकरार रख गयी. 18 राउंड तक जदयू ही आगे रही. इस दौरान भाजपा समर्थकों को लगा कि जदयू अब बाजी मार जाएगी. लेकिन वोटों का अंतर इतना अधिक कभी नहीं रहा जिसपर मजबूती से जीत के दावे किये जा सके. और आखिर में जाकर बाजी फिर एकबार पलटी.

19वें राउंड से बदला खेल..

जब 19वें राउंड की काउंटिंग खत्म हुई तो भाजपा ने फिर चौंकाया. बीजेपी ने इस राउंड में फिर एकबार बढ़त ले ली. भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता 56 वोटों के अंतर से आगे निकल गये. उन्हें 63489 तो जदयू उम्मीदवार को इस राउंड तक 63433 वोट मिले. जिसके बाद मुकाबला फिर एकबार रोचक बन गया और दोनों तरफ के समर्थक दिल थामकर बैठ गये. लेकिन यहीं से भाजपा के भाग्य का सितारा बुलंद हो चुका था. 20वें राउंड में भाजपा उम्मीदवार ने 1151 वोटों की बढ़त बना ली. इस राउंड में भाजपा को 66772 तो जदयू को 65621 वोट मिले.

बढ़त को जीत में बदल गयी भाजपा

19वें राउंड में बढ़त बनाई भाजपा ने फिर वापस पलटकर नहीं देखा और अगले सभी चरणों की गिनती में लीड बरकरार रखा. 19वें राउंड के बाद 23वें राउंड तक ये बढ़त जारी रह गयी और अंत में 3632 वोटों के अंतर से भाजपा ने जदयू को हरा दिया.

आपको बता दें कि बिहार की कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन को भाजपा से हार का सामना करना पड़ा है. कुढ़नी में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का इमोशनल कार्ड भी काम नहीं कर पाया. तेजस्वी ने लालू यादव की बीमारी का हवाला देते हुए जदयू उम्मीदवार को जिताने की अपील की थी. हालांकि, उनकी अपील से सहानुभूति अवश्य प्राप्त हुई मगर उसे महागठबंधन उम्मीदवार मनोज कुशवाहा उसे जीत में तब्दील नहीं कर पाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.