Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

शिक्षक अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त, छठे चरण का शिक्षक नियुक्ति शेड्यूल अगले हफ्ते होगा जारी

0 115

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में लंबे समय से चली आ रही शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया के लिए अंतिम शेड्यूल अगले हफ्ते जारी हो सकता है। छठे चरण के तहत राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए नियोजन की प्रक्रिया काफी समय से लंबित है। लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी।

दरअसल, पटना हाइकोर्ट ने छठे चरण के नियोजन को पूरा कराने पर सहमति दी है। यह आदेश एक याचिका की सुनवाई करते हुए दिये हैं। जिसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अगले सप्ताह नियुक्ति का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि, इससे पहले पटना हाई कोर्ट ने अपने फ़ैसले में यह भी कहा था कि जिन उम्मीदवारों का रिजल्ट 2012 में आया है। लेकिन, उन्होंने बीएड में अपना नामांकन 2017 – 19 सत्र में लिया है। ऐसे में उनके बीएड परीक्षा में प्राप्त कट-ऑफ तिथि से पहले डिग्री के पात्र नहीं होंगे। लेकिन, उन्हें चयन / नियुक्ति के लिए अपने मामलों पर विचार करने के लिए संबंधित प्रतिवादी से संपर्क करने की स्वतंत्रता होगी।

गौरतलब हो कि,छठे चरण के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 32 हजार से अधिक खाली पड़े पदों पर नियुक्ति होनी है। इससे पहले सुनवाई की वजह से यह प्रक्रिया रुकी थी। कुछ जगहों पर ऐसे अभ्यर्थियों की विशेषकर जिला परिषद नियोजन इकाई में काउंसिलिंग भी हुई थी। अब नगर निकायों में भी काउंसिलिंग शुरू हो सकेगी।

आपको यह भी बता दें कि बिहार में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया इतनी पेचीदा है कि अभ्यर्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। जबकि नियोजन की इस प्रक्रिया के तह्त एक ही अभ्यर्थी कई जगहों पर आवेदन देता है और वह सर्टिफिकेट का मिलान भी कई जगहें पर करवा सकता है। इसका दुष्परिणाम यह होता है कि एक ही अभ्यर्थी का चयन कई जगहों पर होता है। लेकिन वह योगदान एक ही जगह दे सकता है। ऐसे कई जगहों की सीट खाली रह जाती है। अब सरकार इन्हीं खाली सीटो पर बार -बार नियोजन की प्रक्रिया दोहराते रहती है। लेकिन हकीकत यह है कि नियोजन की आशा में अभी तक अभ्यर्थी सड़कों पर भटक रहे है। कई की तो मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.