BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: राजद परिवार के साथ-साथ लालू प्रसाद के शुभचिंतकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के अस्पताल में सफल हो गया है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट किया। परिवार के सदस्यों के मुताबिक दोनों स्वस्थ हैं। फिलहाल लालू को ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।
“पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.”- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
आपको बता दें कि लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने कई स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे अपने बीमार पिता को एक किडनी दान की है। ट्विटर पर काफी सक्रिय और बीजेपी की आलोचना करने वाली रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं। पिछले दिनों लालू प्रसाद सिंगापुर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उनके कई परीक्षण किए। उनके साथ, रोहिणी ने भी डोनर के रूप में परीक्षण किया और डॉक्टरों ने प्रत्यारोपण के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी।
इधर रोहिणी आचार्या ने ऑपरेशन से पहले लोगों से अपने पिता लालू यादव के लिए दुआ करने की अपील की । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जिन्होंने लाखों लोगों को आवाज दी है उनके लिए वो लोग आज मिलकर दुआ करें।साथ ही सोमवार सुबह-सुबह लिखा, “Ready to rock and roll, Wish me a good luck.”
Ready to rock and roll ✌️
Wish me a good luck 🤞 pic.twitter.com/R5AOmFMW0E— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 5, 2022
सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की बेहतरीन सुविधा है। जितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है, उसकी सफलता का औसत काफी अच्छा है।अगर जीवित डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है तो उसकी सफलता दर 98.11 फीसदी है। जबकि डेथ डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता दर 94.88 फीसदी है। वहीं, भारत में किडनी ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेसियो देखें तो ये करीब 90 फीसदी है। जीवित व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 12-20 साल और मृत व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 8-12 साल तक जीवन अवधि बढ़ जाती है।
गौरतलब हो कि लालू प्रसाद यादव फिलहाल कई बीमारियों से जुझ रहे हैं । उनकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही थी। उन्हें मधुमेह भी है। फिलहाल लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के पांच अलग-अलग मामलों में जमानत पर बाहर हैं । सजा की आधी अवधि पूरी होने, स्वास्थ्य कारणों और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए हाईकोर्ट ने इन सभी मामलों में जमानत दे दी है।