BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा (25 नवंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022) के अवसर पर जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है! इसी क्रम में आज दिनांक 01-12-2022 को बाल विकास परियोजना सदर औरंगाबाद के ग्रामीण क्षेत्र विष्णुपुर पकहा केंद्र (सेक्टर)में महिला हिंसा उन्मूलन जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, राजीव रंजन एवं सेंटर प्रशासक श्रीमती कांति कुमारी द्वारा उपस्थित सहभागियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य महिलाओ के प्रति होने वाले लैंगिक हिंसा को रोकना एवं महिला हिंसा का उन्मूलन करना है !इसके लिए हम सभी का दायित्व बनता है कि महिला हिंसा उन्मूलन में अपना योगदान दें!हम सबों का यह भी दायित्व बनता है कि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं हो यह भी सुनिश्चित करें!इसके लिए विभिन्न तरह के अधिनियम बने हुए हैं जैसे घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, दहेज एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम इत्यादि कई ऐसे कानून हैं!
उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ मारपीट करना ही हिंसा नहीं है बल्कि उनको मानसिक, भावनात्मक, आर्थिक क्षति पहुंचाना भी हिंसा की श्रेणी में आता है! इसी प्रकार शिक्षा से वंचित रखना, कौशल विकास से वंचित रखना, आने-जाने पर पाबंदी लगाना,नौकरी करने से रोकना, बेटी पैदा होने पर प्रताड़ित करना, भ्रूण हत्या, दहेज,बाल विवाह, घरेलू हिंसा, मनोवैज्ञानिक हिंसा, जेंडर आधारित भेदभाव, जैसी हिंसा करना मुख्य रूप से है! इस अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाङा में हम सभी का दायित्व बनता है कि इस तरह के हिंसा से निजात पाने के लिए लागू कानूनों/प्रावधानों की जानकारी घर घर पहुंचा कर महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा को रोकने में सहयोग करें और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने में अपनी महत्ती भूमिका अदा करें! महिलाऐं/बालिकाऐं शिक्षित और जागरूक होकर सशक्त हो सकती हैं! बालिकाओं को कमतर नहीं आंंकना चाहिए, उन्हें सिर्फ अवसर देने की आवश्यकता है!
संबोधन के उपरांत उन्होंने महिला हिंसा को रोकने को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं सेविका/सहायिका को शपथ भी दिलाई !उन्होंने कहा कि हम सभी महिलाओं के साथ होने वाले हिंंसा का हमेशा विरोध करेंगे और हिंसा को रोकने में अपनी भूमिका अदा करेंगे! कार्यक्रम के दौरान सेंटर प्रशासक, कांति कुमारी ने महिला हेल्पलाइन नंबर 181 मोबाइल नंबर 9771468003 एवं आकस्मिक सेवा के लिए सरकार द्वारा जारी नंबर 112 की जानकारी दी,साथ ही वन स्टॉप सेंटर के तहत मिलने वाले सेवा/सुविधा की जानकारी दी! कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका गीता कुमारी ,प्रखंड समन्वयक प्रियंका कुमारी, सेविका सुमन,इंदु,प्रीतम,सुगंधा,पूनम,नीलम एवं सेक्टर की सभी सेविका/सहायिका ,कर्मियों एवं अन्य सहभागियों की उपस्थिति रही!