Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में अब एप के जरिये कसेगा सरकारी स्कूलों पर शिकंजा, ये अधिकारी करेंगे स्कूलों की निगरानी

0 226

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अब बिहार में सरकारी शिक्षकों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गई है। सीएम नीतीश कुमार क्योंकि शिक्षा के मामले में हो रही सरकार की किरकिरी पर काफी टेंशन में हैं । अधिकतर स्कूलों में यह देखा जा रहा है कि समय पर शिक्षक स्कूलों में नहीं आ रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं चलने वाला है। अब उनकी निगरानी की जाएगी।

बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की बिहार ईजी स्कूल ट्रैकिंग (बेस्ट) मोबाइल एप से रियल टाइम निगरानी के लिए आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा दिवस पर इसका शुभारंभ किया था। एप के माध्यम से किस अधिकारी को कितने समय में कितने विद्यालय का निरीक्षण करना है। विद्यालय में किस स्थिति पर क्या रिपोर्ट ऑनलाइन भेजनी है। क्या- क्या एक्शन लिये जाने हैं। निरीक्षण किन मानक के आधार पर होगा इस संबंध में दिशा- निर्देश भी जारी कर दिये गए हैं।

राज्य के स्कूलों के निरीक्षण के संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य शिक्षा सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र के माध्यम से निरीक्षण संबंधी जरूरी दिशा – निर्देश एवं सभी अधिकारियों को पद वार यूजर आइडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है।

इस निर्देश के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक महीने में कम से कम आठ प्रारंभिक और तीन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करना होगा। सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दस प्रारंभिक और चार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को कम से कम दस प्रारंभिक और पांच माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करना होगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कम से कम 20 प्रारंभिक और पांच माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करना होगा।

बता दें की बिहार ईजी स्कूल ट्रैकिंग (बेस्ट) मोबाइल एप
के जरिये माना जा रहा है कि शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। इसके बाद एप से स्कूलों की जांच कर उसकी रिपोर्ट भी शिक्षा विभाग के पोर्टल पर देना होगा। मालूम हो कि इस एप का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.