BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
Bihar Bypoll Election Result: जानें, कितने प्रत्याशी और मतदाता हैं मोकामा और गोपालगंज सीट पर
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना का कार्य जारी है। वहीं इस बार चुनाव मैदान में कितने उम्मीदवार और कितने प्रत्याशी खड़े हैं आइये जानते हैं ।
मोकामा विधानसभाः
यहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 4 पुरुष उम्मीदवार और 2 महिला उम्मीदवार हैं. यहां सामान्य मतदाता की संख्या 279852 है जिसमें पुरुष वोटर 147835 और महिला वोटर 132014 है और ट्रांसजेंडर वोटर तीन हैं। सर्विस वोटर की बात करें तो यहां सर्विस वोटर की संख्या 1399 है जिसमें पुरुष सर्विस वोटर 1291 और महिला 108 हैं। इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है।
गोपालगंज विधानसभाः
इस सीट पर कुल नौ प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें 7 पुरुष और 2 महिला हैं। कुल सामान्य मतदाता की संख्या 331021 हैं, जिसमें 167811 पुरुष और 163199 महिला मतदाता हैं। ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या 11 है। सर्विस वोटर की संख्या 448 है जिसमें पुरुष 413 और महिला सर्विस वोटर 35 हैं। इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 331469 है। 193 जगहों पर 330 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं।