BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
टूटा रिकॉर्ड: देव में लगभग 20 लाख लोगों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य वहीं मदनपुर, उमगा खिरियावां छठ घाट पर भी छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: कोरोना संक्रमण के दो साल बाद इस बार लोक आस्था के महापर्व छठ पर श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। औरंगाबाद जिले के देव समेत कई घाटों पर तिल भर भी जगह नहीं थी। चारों तरफ वातावरण भक्तिमय रहा। दोपहर होते ही देव की सभी गालियां एवं रास्ते छठ व्रतियों से पट गए और घाट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा पड़ी । जिले के सभी घाटों पर दो-तीन बजे से ही छठव्रतियों की भीड़ जुटने लगी थी। वहीं देव में तो इस बार सारा रिकॉर्ड टूट गया ।
इस बार सूर्य नगरी देव में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 20 लाख छठव्रतियों ने आज सूर्यकुण्ड एवं रुद्रकुण्ड तालाब में अर्घ्य दिया। इस दौरान जिले के डीएम भी मौजूद रहे। वैसे मालूम हो कि देव में 24 घंटे अर्घ्य पड़ता है। वहीं आज हजारों छठ व्रतियों ने प्रथम दिन ही अपना दोनों अर्घ्य दी।
भगवान भास्कर की धार्मिक नगरी देव के सूर्यकुण्ड एवं रुद्रकुण्ड में देश के विभिन्न कोने से आए लाखों श्रद्धालुओं ने लोक उपासना के महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अपना प्रथम अर्घ्य समर्पित कर पूरे परिवार के स्वास्थ्य, संपन्नता एवं सुख समृद्धि की कामना की। वहीं छठव्रती कल यानी सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने चार दिवसीय छठ पर्व के अनुष्ठान को संपन्न करेंगी।
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर देव में जिला प्रशासन की मेहनत रंग लाई। चारों तरफ शांति व्यवस्था के साथ सबकुछ ठीक रहा। क्योंकि इसके पहले कई बार यहाँ भगदड़ में कई की जान जा चुकी है। हालांकि इसके लिए जिलाधिकारी और एसपी कांतेश मिश्र लगातार प्रयास कर रहे थे! बैठक लगातार जारी था। अधिकारियों को दिशा-निर्देश बार -बार दिया जा रहा था। वहीं अब जिला प्रशासन सभी के साथ मिलकर दूसरे अर्घ्य की तैयारी करने में जुटी हुई है।
जिला प्रशासन की इस सफलता को लेकर दूर दूर से आए छठ व्रतियों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के साथ साथ जिले के सभी अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्काउट गाइड के बच्चों के कार्यों की खूब प्रशंसा की।
वहीं देव में छठ पर्व को लेकर सुबह से ही छठव्रतियों की भीड़ देव में उमड़ती दिखी और सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा सूर्यकुण्ड एवं रुद्रकुण्ड में भगवान भास्कर को उगते एवं डूबते सूर्य को अर्घ्य दिए गए। वहीं राज्य के अन्य जिले से आए हजारो छठव्रतियों ने अपना दोनों अर्घ्य भगवान् भास्कर को अर्पित कर लौट गये । क्योंकि देव नगरी देश के 12 सूर्य मंदिरों में से एक ऐसा मंदिर है जहां 24 घंटे अर्घ्य दिए जाते हैं। बता दें कि देव का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर एक अकेला ऐसा मंदिर है जिसके द्वारा पूर्व की न होकर पश्चिम की तरफ है।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि इस वर्ष देव के दोनो कुंडों में संध्या के छह बजे तक लगभग 20 लाख छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और लगभग इतने ही श्रद्धालु उदयाचलगामी भगवान भास्कर को सोमवार की सुबह अर्घ्य देंगे।
गौरतलब है कि इससे पूर्व देव में श्रद्धालुओं की संख्या 12 लाख से अधिक नहीं हुई। लेकिन दो वर्ष कोरोना के कारण बाहरी श्रद्धालुओं के द्वारा देव में छठ पर्व नही करने के कारण इस वर्ष जिला प्रशासन ने 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया था और उसी रणनीति के अनुसार देव की व्यवस्था सुदृढ़ की गई थी।
वहीं पहली अर्घ्य के दौरान छठव्रतियों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रखी थी और घाट पर भीड़ नियंत्रित रहे इसको लेकर स्काउट गाइड के साथ साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके साथ- साथ पूरे देव परिसर में एक दर्जन से अधिक कंट्रोल रूम बनाए गए थे और उसकी निगरानी देव में कैंप कर डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा की जा रही थी।
मदनपुर, खिरियावां और उमगा में भी छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़
मदनपुर: औरंगाबाद जिले के मदनपुर के सरस्वती मुहल्ला स्थित तालाब पर पर भी छठव्रतियो की अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी । हर वर्ष की तरह इस बार भी छठ व्रतियों के लिए साफ-सफाई एवं कई प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। सूर्य मंदिर को भी विशेष प्रकार के आकर्षक लाइट से सजाया गया था। वहीं शाम को अर्घ्य देते समय सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। जीटी रोड पर वाहनों के आवाजाही के लिए युवाओं की टीम और पुलिसकर्मी तैनात थे। वहीं किसी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित समस्या से निपटने के लिए एंबुलेंस भी मदनपुर तालाब के आसपास खड़ी थी।
उमगा: जबकि उत्तरी उमगा तालाब पर भी अर्घ्य देनेवाले छठ व्रतियों की काफी भीड़ रही। वहीं बीडीओ कुमुद रंजन भी छठ घाटों का जायजा लेते दिखें। पंचायत के मुखिया विवेक कुमार उर्फ बाबू भी इस दौरान पदाधिकारियों के साथ घाट का जायजा लेते दिखें। वहीं इस घाट पर तीन बजे से ही छठ व्रतियों की भीड़ जुटने लगी थी ।
वहीं खिरियावां पंचायत में भी अस्तलगामी सूर्य को छठ व्रतियों के द्वारा अर्घ्य दिया गया। इस दौरान व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुखिया रंजीत यादव इस दौरान सभी प्रकार के व्यवस्था को संचालित करते दिखें। उन्होंने मानव घाट की साफ-सफाई एक सप्ताह पहले से शुरू करवा दी थी। वहीं आज छठ व्रतियों के बीच मौजूद रहे। जबकि छठ पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा छठ व्रतियों के बीच फ़ल का वितरण भी किया गया ।
जबकि इस छठ पूजा के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन, सीओ अंजू सिंह, थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा समेत तमाम पदाधिकारियों के अलावा वीपीआई पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर कुमार, मदनपुर मुखिया, खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, मदनपुर वार्ड 03 के वार्ड सदस्य मो. इमरान, समाजसेवी अनिल थकराल, समिति प्रतिनिधि रवींद्र सिंह समेत कई समाजसेवी छठ स्थलों पर जायजा लेते दिखें।