Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अनोखी पहल: बेटी को पढ़ाने के साथ-साथ ली जा रही है दहेज की भी जिम्मेवारी

0 61

 

बिहार नेशन: ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के प्रधान कार्यालय प्रांगण गम्हरिया, सहरसा में धनतेरस, दिपावली एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सैकड़ों छात्राओं के बीच पूजा स्पेशल पुरस्कार का वितरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो छात्राओं का पढ़ाई से लेकर शादी तक की सारी जिम्मेवारी लेकर सहरसा जिला में संस्था द्वारा एक अनोखा मिशाल पेश किया गया।

इस अवसर पर एडवोकेट ऑफ जेएसडी कॉउंसिल के निदेशक सह प्रवक्ता डॉ.सुमंत राव ने संबोधित करते हुए कहा की “पढ़ो और पढ़ाओ अभियान”के तहत सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले ग्रामीण छात्राओं को क्लास 6 से 12 तक का N.C.E.R.T.बुक प्रदान किया जाएगा। परीक्षा साक्षात्कार के समय हवाई यात्रा भत्ता का उपहार दिया जाएगा। इस संस्था के सचिव सह संचालक पत्रकार ललन कुमार भारती ने कहा की बिहार के हर जिले एवं प्रखंड के सभी पंचायतों में ग्रामीण विकास सेवा संस्थान को प्रत्येक घर-घर पहुंचाना है।

इस कार्यक्रम में जिला पार्षद प्रतिनिधि अमर यादव, जयराम कुमार, पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार,चर्चित पत्रकार श्री मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, महंत हनुमान दास त्यागी, संस्थापक प्रभारी त्रिभुवन कुमार, राजद नेत्री प्रियंका मेहता, विनोद कुमार, विकास यादव, दिनेश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.