Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में प्रशासन की मौजूदगी में महापर्व छठ को लेकर चलाया गया स्वच्छता अभियान

0 345

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर हरेक गली और सड़कों की साफ-सफाई की जा रही है। इस कार्य में जिला प्रशासन और समाजसेवियों के द्वारा भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि छठ व्रतियों को चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसी क्रम में औरंगाबाद जिले के मदनपुर में भी शुक्रवार की सुबह को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और पदाधिकारी भी मुस्तैद दिखे।

 

छठ पूजा

इस स्वच्छता अभियान के तहत मदनपुर में साफ-सफाई का कार्य सड़कों के दोनों तरफ मदनपुर के घोरहत मोड़ से लेकर खिरियावां मोड़ तक किया गया। सफाई अभियान की शुरूआत सुबह 7बजे के आसपास से ही शुरू कर दी गई। इस दौरान मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन अपने दल -बल के साथ मौजूद रहे।

छठ पूजा

पदाधिकारियों ने स्वयं सामने खड़े होकर साफ-सफाई का कार्य करवाया। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि सभी व्यक्ति को इस तरह के सामाजिक कार्य में अपना हाथ बंटाना चाहिए, ताकि किसी तरह की परेशानी छठ व्रतियों को आने-जाने में न हो। पदाधिकारी इस दौरान कई तरह के दिशा-निर्देश देते हुए दिखें।

 

छठ पूजा

वहीं साफ-सफाई के लिए ट्रैक्टर और जेसीबी का योगदान रछौल निवासी एवं समाजसेवी प्रमोद सिंह के द्वारा दिया गया। प्रमोद सिंह ने इस दौरान कहा कि वे निःस्वार्थ रूप से हमेशा लोगों की सेवा के लिए कार्य करते रहे हैं। यह कोई पहली बार नहीं है।

 

छठ पूजा

वहीं खिरियावां निवासी समाजसेवी केदार साह ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर सभी को आसपास साफ-सफाई करना चाहिए ताकि किसी प्रकार की छठ व्रतियों को परेशानी या दिक्कत न हो। यह हम सभी की जिम्मेवारी और दायित्व है।

छठ पूजा 1

इस दौरान मदनपुर पंचायत के मुखिया हमीद अख्तर, मदनपुर वार्ड सदस्य इमरान समेत कई अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे। वार्ड संख्या 3 के वार्ड सदस्य मो. इमरान ने मदनपुर पंचायत वासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

 

छठ पूजा

आपको यह भी बता दें कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर मदनपुर के सरस्वती मुहल्ला में सूर्य मंदिर एवं तालाब को चारों तरफ से विशेष लाइट से हर वर्ष की तरह इस बार भी सजाया गया है। इस कार्य के लिए मुहल्ले के लोग बहुत पहले से ही साफ-सफाई एवं अन्य प्रकार के कार्य के लिए जुट जाते हैं।

छठ पूजा

जबकि इस मदनपुर तालाब के घाट पर दूर-दूर से लोग छठ पूजा के लिए आते हैं। इस दौरान कई प्रकार के प्रबंध कमिटी के द्वारा सेवा भाव के कार्य किये जाते हैं ।

छठ पूजा

वहीं बीते गुरुवार को खिरियावां पंचायत के मानव घाट पर भी साफ-सफाई का कार्य छठ पूजा को लेकर मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव के द्वारा करवाया गया।

छठ पूजा

साथ ही इस दौरान उन्होंने श्रद्धापूर्वक छठ पूजा सामग्री का वितरण किया। मालूम हो कि चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व की शुरूआत आज से हो रही है। आज नहाय-खाय है।

खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव ने करवाया छठव्रतियों के लिए मानव घाट पर साफ-सफाई और छठ सामग्री का वितरण

Leave A Reply

Your email address will not be published.