Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

काश! वह बीजली पोल न छूता तो दीवाली की खुशियां घर में रहती, गुरुआ में करंट से युवक की मौत

0 239

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: गया जिले से बड़ी दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहाँ रविवार को एक युवक की बीजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना जिले के गुरुआ के राजन पंचायत के लालगढ़ गांव की है। 20 वर्षीय युवक की मौत का कारण बिजली की सीमेंट का पॉल बना । जिसमें युवक की सटने से मौत हो गई। मौत की जैसे ही खबर परिजनों को लगी घर में कोहराम मच गया।

दीवाली

इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि राजन पंचायत के
लालगढ़ गांव का त्रिवेणी मंडल का सबसे बड़ा पुत्र प्रवेश मंडल उर्फ टेनी मंडल दीपावली पर्व का सामना खरीदने के लिए साइकिल से राजन गांव जा रहा था। जैसे ही युवक लालगढ़ नदी में पहुचा। वैसे ही सुस्ताने के लिए साइकिल रोककर बिजली के सीमेंट का पॉल पकड़कर खड़ा हो गया।

दीवाली पूजा ऑफर

लेकिन जैसे ही वह बिजली के पोल में सटा उसे करंट लग गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की खबर फैलते ही भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। बता दें कि मृतक अभी कवारा था। मृतक के पिता ने रो-रोकर बताया कि वे मेहनत-मजदूरी कर अपने दोनों बेटों को पाला था। लेकिन एक ने हमें छोड़कर चल दिया। वहीं घटना से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

दीवाली

जबकि इस बारें में ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से यह हुआ है। वहीं पंचायत के मुखिया द्वारा मृतक का दाह संस्कार के लिए कबीर यन्तेष्ठी योजना के तहत राशि दी गई। जिससे अंतिम संस्कार किया जा सके। साथ ही नियमानुसार सभी प्रकार के सरकारी लाभ देने और दिलाने की बात कही।

दीवाली

वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं लोग कह रहे थें कि काश! अगर वह दीवाली की समान लाते समय बिजली की पोल में नहीं सटता तो परिवार संग वह भी दीवाली मना रहा होता ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.