Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: जब B.SC की छात्रा को जवाब नहीं आया तो आंसर शीट पर लिख दी खेसारीलाल का ये सुपरहिट गाना. . .

0 411

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में अक्सर कुछ छात्र-छात्राओं के ऐसे कारनामे सामने आते रहते हैं कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। वहीं इससे सरकार के शिक्षा व्यवस्था की पोल भी खुलकर सामने आ जाती है। कुछ इसी तरह का एक अजीबोगरीब मामला छपरा के जयप्रकाश यूनिवर्सिटी से समाने आया है। दरअसल, यहां बीएससी पार्ट 1 की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान एक छात्रा ने सवाल का माकूल जवाब नहीं आने पर भोजपुरी गाने का बोल लिख दिए। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला छपरा के जगदम कॉलेज से जुड़ा है।

दीवाली पूजा ऑफर

दरअसल, जयप्रकाश यूनिवर्सिटी में इन दिनों स्नातक पार्ट 1 की प्रायोगिक परीक्षा विभिन्न कॉलेजों में करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक छात्रा जो छपरा में स्थानीय जगदम कॉलेज में प्रैक्टिकल की परीक्षा दे रही थी और उसे जब एक सवाल का जवाब नहीं आया तो उसने उत्तर पुस्तिका में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का चर्चित गाना नथुनिया गाने की लाइन ‘नोट बरसेला तोहरे नथुनिया पर जब हिलावेलु कमर हारमोनिया पर’. लिख दी। जिसके बाद अब उत्तर पुस्तिका का स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हो रहा है। इस छात्रा का नाम कृपासिंधु बताया जा रहा है।

इधर,इस पूरे मामले को लेकर जब विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज के अधिकारी से इस बारे में सवाल किया गया तो वो लोग बोलने से बचते रहे है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ, प्रोफेसर से सवाल किया गया तो इन्होंने ने भी चुप्पी साध ली। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला बिहार के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी से आई हो। इससे पहले भी बिहार में इस तरह के अजीबोगरीब मामले सामने आते रहे हैं।

आपको बता दें कि बिहार के स्कूल या फिर कॉलेजों से यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी ने ऐसे गाने अपनी परीक्षा की कॉपी पर लिखी हो। इससे पहले भी कई बार इस तरह के शब्दों के कारनामे सामने आते रहे हैं। एक बार और इसी तरह के परीक्षा की कॉपी वायरल हुई थी जिसमें छात्रा ने अपनी शादी की दुहाई देकर परीक्षक से पास नंबर देने की गुहार लगाई थी। कई बार तो कॉपियों के अंदर रुपये यानी नोट भी रखे मिले हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.