Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नीतीश सरकार की योजना जल- जीवन- हरियाली का असर, औरंगाबाद के 103 पंचायतों में 30 फुट पर मिल रहा है पानी

0 281

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में नीतीश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना जल- जीवन- हरियाली ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। इससे कई जिलों में भूजल के स्तर में काफी सुधार आया है। बता दें कि यहाँ तक इसका असर देखने को मिल रहा है कि राज्य में 5826 पंचायतों में 20 फुट और 1588 पंचायतों में 30 फुट पर भूजल का स्तर मिलने लगा है। वहीं इस मामले में पीएचइडी का मानना है कि आगामी गर्मी में लोगों को पीने की पानी के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और अब भूजल का स्तर कहीं नहीं गिरेगा।

दीवाली पूजा ऑफर

वहीं विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक जल- जीवन- हरियाली अभियान के कारण भूजल के स्तर में सुधार हुआ है। जहां आसपास के राज्यों में गर्मी में पानी के लिए दिक्कत होती है। वहीं, बिहार में हर परिवार तक पानी पहुंच रहा है। जल- जीवन- हरियाली अभियान से भूजल के स्तर में काफी सुधार आया है। गांव में सोखता, तालाब व कुएं की खोज की गयी है। वहीं, दोबारा से वैसे आहर-पैन को अस्तित्व में लाया गया है, जो कभी पानी का स्रोत्र रहा है।

जल- जीवन- हरियाली के तहत इनका हुआ जीर्णोद्धार

• तालाब, पोखर , आहर, पइन 44822

• सार्वजनिक कुएं 32312

• सार्वजनिक कुएं व चापाकल के किनारे सोखता ,

• रिचार्ज व अन्य जल संचय का निर्माण 151785

• छोटी-छोटी नदियां, नाला, चेक डैम का निर्माण 8560

• नये जल स्रोत्र का सृजन 24736

इन जगहों पर 20 फुट पर मिल रहा है पानी

बिहारशरीफ की दो पंचायतें, नवादा 21, जहानाबाद 18, अरवल 20, रोहतास 103, कैमूर दो, लखीसराय 37, मुंगेर 41, जमुई पांच, भागलपुर पूर्व 96, भागलपुर पश्चिम चार, बांका 49, मुजफ्फरपुर 383, सीतामढ़ी 270, बेगूसराय 224, समस्तीपुर 235, दरभंगा 219, वैशाली 288, पटना पूर्व 24, पटना पश्चिम 22, भोजपुर 167, बक्सर 25, सारण 323, सीवान 293, गोपालगंज 234, मधुबनी 392, सहरसा 151, मोतिहारी 220, ढ़ाका 185, पश्चिम चंपारण 315, शिवहर 53, सुपौल 181, खगड़िया 129, मधेपुरा 170, पूर्णिया 246, किशनगंज 126, अररिया 218, कटिहार की 235 पंचायतें शामिल हैं. यानी कुल 5826 पंचायत।

जल

साउथ बिहार में 30 फुट पर मिल रहा है पानी

बिहारशरीफ की 71 पंचायतें, हिलसा आठ, गया 232, नवादा 62, औरंगाबाद 103, जहानाबाद 40 अरवल 28, रोहतास 110, भागलपुर पूर्व 41, भागलपुर पश्चिम 59, बांका 117, बेगूसराय पांच, पटना पूर्व 92, पटना पश्चिम 174, कैमूर 34, शेखपुरा 32, लखीसराय 33, मुंगेर 55, जमुई 114, आरा 61 व बक्सर की 117 पंचायतें शामिल हैं। यानी कुल 1588 पंचायतें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.