Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: ठनका गिरने से युवक की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

0 146

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद ज़िले के कुटुंबा प्रखंड के रिसिअप थाना अंतर्गत बैराव पंचायत के बभंडीह गांव में ठनका गिरने से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब उक्त युवक जानवर चरा रहा था। लेकिन इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। इसी क्रम में वह बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे छुप गया। उसी दौरान वज्रपात गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्गापूजा

मृत युवक की पहचान प्रमोद यादव के रूप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद अपने गांव के बधार में भैस चरा रहा था। तभी वज्रपात की हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

दुर्गापूजा

वहीं इस हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। जबकि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजे के लिए गुहार लगाई है। मिली जानकारी के मुताबिक शादीशुदा था और उसके दो लड़के और लड़की है।

दुर्गापूजा

बता दें कि इस बार जिले में वज्रपात से अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों का कहना है कि इस बार जिले में ठनका अधिक गिर रहा है। जबकि बारिश भी जिले में भूमिका कम हुई है।

दुर्गापूजा
दुर्गापूजा
Leave A Reply

Your email address will not be published.