BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद: पंचायतों के सभी वार्डो में 2-2 स्वच्छता कर्मी एवं ग्राम-पंचायत स्तर पर 1-1 स्वच्छता प्रवेक्षक का होगा चयन
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई | बैठक में मुख्य रूप से उप-विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला परियोजना प्रबंधक-जीविका, DPO ICDS, कार्यपालक-अभियंता-PHeD एवं अन्य मौजूद रहे |
बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयनित 70 ग्राम-पंचायतो के कार्य योजनाओ का अनुमोदन किया गया जिसके साथ ही इन पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा। इसके तहत पंचयातो के सभी वार्डो में 2-2 स्वच्छता कर्मी एवं ग्राम-पंचायत स्तर पर 1-1 स्वच्छता प्रवेक्षक का चयन किया जायेगा। वार्डो से कचरे के उठाव के लिए पैडल रिक्शा एवं इ-रिक्शा की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही पंचायतों में समुदायिक कूड़ादान एवं प्रत्येक घरो को 2-2 कूड़ादान उपलब्ध कराया जायेगा जिससे की कचरे का उचित प्रबंधन हो सके |
साथ ही किसी कारण-वश शौचालय आच्छादन से वंचित परिवारों को चिन्हित करते हुए शौचालय का निर्माण कराया जाना हैं | जिले के 3 प्रखंडो में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए भी जगह का चयन किया गया है |