Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

एसपी ने नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान में बरामद किया भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ

0 194

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश मिश्र ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों द्वारा मदनपुर थानान्तर्गत होभा , कसमर स्थान , बंदी , मोरवा , बिदाई नगर और निमिया बथान एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी है। इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक , औरंगाबाद एवं समादेष्य , 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक , अभियान , औरंगाबाद एवं उप समादेष्टा , 205 कोबरा वाहिनी श्री संजय बेलवाल के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी , 47 वी वाहिनी सी ० आर ० पी ० एफ ० एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा 3 सितंबर को मदनपुर थानान्तर्गत डोभा , कसमर स्थान , बंदी , मोखा , बिदाई नगर और निमिया बथान एवं इसके आसपास जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया ।

बिहार नेशन मीडिया

उन्होंने बताया कि इस सर्च ऑपरेशन में Medicine, Food Items, Black Naxal Daungree- 01, Black Cloth – 14 Mtrs, Daily used items, Naxal Badges – 70 बरामद कर यथास्थान विनष्ट कर दिया गया एवं इसके अतिरिक्त निम्नलिखित अवैध सामान बरामद कर जप्त किया गया ।

बिहार नेशन

वहीं अन्य जप्त समानो में : 01. Drone Make Movic – 2 -1. Motorola Set 15. Near Vision Test Kit 01. Naxal Literature जप्त सामानों की विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया । इस संबंध में मदनपुर थाना काण्ड सं0-459 / 22 दिनांक 04.09.22 धारा -13 / 16 / 18 / 20 यू 0 ए 0 पी 0 एक्ट कुल- 11 नामजद एवं 10-15 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

आपको बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ की जा रही छापेमारी अभियान से हड़कंप मचा है। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से नक्सलियों के हौसले पस्त हैं । वे किसी सुरक्षित ठिकानों की तलाश में जुटे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.