BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद: नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने राइफल, मैग्जीन समेत किया हथियारों का जखीरा बरामद
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को कामयाबी भी मिल रही है। खासकर औरंगाबाद जिले के जंगली क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के द्वारा किये जा रहे छापेमारी से नक्सलियों में हड़कंप मचा है। अगर देखा जाय तो इन जंगली क्षेत्रों में लगा कुछ दिनों के अंतराल पर सुरक्षा बलों द्वारा हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किये जा रहे हैं।
गुरुवार को इस मामले से संबंधित जिले के एसपी कांतेश मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । उन्होंने कहा कि सूचना मिली कि मदनपुर थानान्तर्गत लढुईया पहाड़ एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की तैयारी की जा रही है।
इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक , औरंगाबाद एवं समादेष्य , 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक , अभियान , औरंगाबाद एवं उप समादेष्य , 205 कोबरा वाहिनी श्री संजय बेलवाल के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा मदनपुर थानान्तर्गत लडुईया पहाड़ एवं इसके आसपास के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया।
इस संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर-31, Improvised Pull Switch, AKM Rifle with bayonet, Magazine, FM Radio Transister, Pouch समेत कई विस्फोटक पदार्थ मिले।
वहीं इस संबंध में मदनपुर थाना काण्ड सं0-449 / 22 दिनांक- 01.09.22 धारा -147 / 148 / 149 / 353 / 307 / 120 ( बी ) भा 0 द 0 वि 0 , 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 13/16/18/20 यू ० ए ० पी ० एक्ट कुल- 11 नामजद एवं 30-40 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है ।
आपको यह भी बता दें कि सुरक्षा बलों द्वारा इस तरह के लगातार की जा रही छापेमारी से नक्सलियों में हड़कंप मचा है। वे संदीप यादव की मौत के बाद से एक नेता की तलाश में भी हैं जो नक्सलियों का नेतृत्व कर सके। क्योंकि संदीप यादव की मौत के बाद से नक्सलियों की कमर टूट गई है।