BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी उमगा पंचायत में शुक्रवार को नावाडीह और सहजपुर गांव में विशेष शिविर का आयोजन डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर आयोजित किया गया। शिविर के द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। इस शिविर का आयोजन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत किया गया। इस दौरान डीएम और एसपी कांतेश मिश्र ने घूम-घूमकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस शिविर के द्वारा मौके पर ही ग्रामीणों की कई समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी किया गया ।
इस मौके पर ग्रामीणों ने कई समस्याओं के लिए आवेदन दिया। जिसमें राशन कार्ड के लिए 66 आवेदन, पैन कार्ड के लिए 50 से अधिक आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दक्षिण उमगा पंचायत से 50 आवेदन, नीमा आंजन से 100 से अधिक आवेदन, कन्या विवाह योजना के लिए 12 आवेदन, जॉब कार्ड के लिए 76 आवेदन, पेंशन के लिए 34 आवेदन मिला। वहीं 37 लोगों का मौके पर पोस्ट ऑफिस खाता खोला गया, 29 लोगों का आधार कार्ड बनाया गया एवं कुशल युवा योजना के तहत 41 लोगों का चयन किया गया। जबकि आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन के साथ-साथ शिविर में सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। वहीं किसानों से संबंधित कई समस्याओं का निराकरण किया गया ।
इस मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहेंगे। ताकि गावों के सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि बहुत से सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं रहती है। जिससे वे सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में इस विशेष शिविर के माध्यम से उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को सीधे कैंप के माध्यम से सड़क व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था एवं अन्य जरूरी सुविधाएं मिले। इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ अपनी समस्याओं को लेकर देखी गई। कई ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार इस तरह का कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इससे वे काफी खुश नजर आये। वे आयोजित होने वाले शिविर की जगहों पर सवेरे से ही जुटने लगे थे।
उस क्षेत्र की पुजा देवी पति बृजमोहन भुईयाँ, मुनी देवी पति बसंत भुईयाँ, कान्ती देवी पति बबन भुइयां, फुलवा देवी रामधर भुईया, रामकेश्वर भुइयां, नारायण भुईयाँ, राजदेव भुईयाँ, धनेशर भुईयाँ, लखन भुईयाँ – महेशर भुईयाँ, गोपाल भुईया, पचन भुईयाँ, कारू भुईयाँ, सुकन भुईयाँ सभी ग्राम नावाडीह एवं सहजपुर एवं चरैया द्वारा बताया गया कि उनको राशन नहीं मिलता है।
।
बता दे कि जिले का यह क्षेत्र अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक माना जाता है। यह शहर से सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित है। इस क्षेत्र में कई बार नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ भी हुई है।
इस मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश मिश्र, परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन, एसडीओ विजयंत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,पीओ सरस्वती कुमारी , जिला कृषि पदाधिकारी, मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा सहित कई विभागों के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।