Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर प्रखंड के घोरहत मोड़ के पास आदर्श पारा मेडिकल एंड नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज का हुआ उद्घाटन 

0 584

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के औरंगाबाद जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें पारा मेडिकल एवं नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज से संबंधित पढ़ाई के लिए दूसरे प्रदेश या जिले में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका लाभ उन्हें खुद उनके जिला अंतर्गत मदनपुर प्रखंड के घोरहत मोड़ के पास ही मिलेगा।

दरअसल शुक्रवार को मदनपुर प्रखंड के घोरहत मोड़ के पास दोपहर में आदर्श पारा मेडिकल एंड नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज का उद्घाटन किया गया । इसका उद्घाटन विधायक मंजू अग्रवाल, विधायक डब्लू सिंह, विधायक आनंद शंकर एवं पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। विधायिका मंजू अग्रवाल ने कहा कि यह संस्थान इस क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिले के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।


इस मौके पर इस संस्थान के निदेशक रितेश सिंह ने बताया कि छात्रों को यहाँ ANM, GNM, GDA, DMLT, ECG Technician, Dental Assistant, Dialysis Technician, X-Ray Technician, Diploma in Physiotherapy, Diploma in Yoga Teacher Education, Sanitary Health Inspector समेत कई कोर्सेज करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी छात्र-छात्राएं या अन्य लोग एडमिशन लेना चाहते हैं संबंधित कोर्स में एडमिशन लेकर ट्रेनिंग ले सकते हैं।

बता दें कि इस क्षेत्र के लिए यह शिक्षण संस्थान एक वरदान माना जा रहा है। क्योंकि इसके पहले इस क्षेत्र के लोगों को इन सभी कोर्सेज के लिए प्रखंड से बाहर जाना पड़ता था। वहीं इस आदर्श पारा मेडिकल एंड नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज का एफिलिएशन नेशनल कॉन्सिल ऑफ मेडिकल एंड पारा मेडिकल साइंस से प्राप्त है। जबकि  यह फातिमा ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट सोसायटी की एक इकाई है। इस नर्सिंग कॉलेज में विभिन्न प्रकार के कोर्स की पढ़ाई और ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस मौके पर आरजेडी विधायक मंजू अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक सिंह, सदर विधायक आनंद शंकर, मुखिया प्रफुल्ल सिंह, मुखिया मनोज चौधरी, रमेश सिंह, कामता सिंह, अनुज सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, शमसेर सिंह, भोला सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.