BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले की कुछ संक्षिप्त खबरे पढ़ें –
*औरंगाबाद : तरार पंचायत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वच्छता पर्यवेक्षक का कराया गया चुनाव, उषा बनी पर्यवेक्षक।
* गुरुवार को मदनपुर प्रखंड के कई पंचायतों में अधिकारियों ने चल रही योजनाओं का किया निरीक्षण। एरकी कला , महुँआवा, वार पंचायत, पृथु पंचायत शामिल ।
*ओबरा थाना अंतर्गत रतनपुर पंचायत के गिरा गांव में हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा की टीम ने शोकाकुल परिवार का किया सहयोग।
*गोह थाना के मुंजहड़ा गांव में सिर कटी अर्धनग्न महिला के शव मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो लोगों को पुलिस ने गुरुवार को किया गिरफ्तार। रफीगंज के चरकावा गांव की रहनेवाली थी महिला । गोह से शव को मंगलवार को किया गया था बरामद।
*औरंगाबाद जिले के रामाबांध पास हो रहे ट्रैफिक जाम से जिला प्रशासन ने निजात का ढूंढा उपाय, चतरा मोड़ से भरथौली तक नए मार्ग का किया निरीक्षण।
* बिहार में Corona के मामलों में लगातार आई तेजी, 24 घंटे में मिले 126 नए मरीज ।
* जिले के अंबा में नौकरी देने के नाम पर चिटफंड कंपनी ने युवाओं से ठग लिए 4 करोड़ रुपए ।
* लोकसभा सांसद सुशील कुमार सिंह ने औरंगाबाद स्थित अपने आवास पर की प्रेसवार्ता, अग्निपथ की विशेषताओं को किया साझा ।
* रफीगंज प्रखंड अंतर्गत पचरिया के पास बाइक एवं ऑटो की टक्कर में तीन लोग हुए घायल, सभी को किया गया रेफर
*डीएम सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को ज़िला समाहरणालय परिसर स्थित कई कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, उपस्थित पाए गए सभी कर्मी ।
*सदर अस्पताल औरंगाबाद के अल्ट्रासाउंड मशीन का लीनियर प्रोब दो वर्षो से है खराब, बेफिक्र है अस्पताल प्रबंधन।
*औरंगाबाद के नावाडीह मोहल्ले में बलिदान दिवस पर भाजपा नेताओं ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद।
* दाउद्नगर तहसील थाना क्षेत्र के 2 अलग-अलग स्थानों से 2 मोटरसाइकिलों की हुई चोरी, बाइक मालिकों ने दाउदनगर थाने में केस कराया दर्ज़ ।
* रफीगंज प्रखंड के देव रोड स्टेशन के समीप व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, मृतक की पत्नी ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी