BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
वार्ड पार्षद पुत्र के असामायिक निधन से नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों में मायूसी, लोगों ने कहा हमने अमन खो दिया
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले अंतर्गत नगर पंचायत रफीगंज शहर के वार्ड नम्बर 4 के वार्ड पार्षद सदस्या कौशल्या देवी एवं पूर्व वार्ड पार्षद राजेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ बाबू का बीते रात्रि बुधवार को असमायिक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही रफीगंज के व्यावसायिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और मृतक के परिजन लगातार उनके घर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं। इस दुखद घटना के बारे में पूर्व वार्ड पार्षद सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव ने बताया कि मैं और मेरा पुत्र बीते रात्रि कई शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मुझसे पहले ही मेरा पुत्र घर पर आ गया था। जबकि हम रात्रि करीब साढ़े नौ बजे पहुंचे और आवाज लगाई लेकिन अमन नही जागा, जब कमरा उसे उठाने गया तो वह अपने बेडरूम में सोए अवस्था में पाया, काफी कोशिश के बाद भी नहीं उठने पर मुझे शक हुआ और उसे निजी अस्पताल में ले गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि उस वक्त मेरे घर में, कोई नहीं था। मेरी पत्नी और बेटी पटना में अपने रिश्तेदार का इलाज करवाने के लिए गए थे। वहीं मौत उसकी कैसे हुई, अब तक पता नहीं चल पाया है। मौत की खबर सुनते ही जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
जाप पार्टी नेता नेता ने कहा कि मृतक कल का भविष्य था और युवाओं के चहेते होने के साथ-साथ मेधावी छात्र और रफीगंज के एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में था। उसके निधन से मुझे अफ़सोस है, उसकी मौत से मुझे भी कमी खल रही है। नगर और मोहल्ले वासी भी अफ़सोस जाहिर कर रहे हैं।
इस मौके पर रफीगंज नगर पंचायत प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, राजद नेता नूरुल खान, पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुलाम शाहिद, पूर्व उपमुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार, सपा जिला अध्यक्ष डॉ तुलसी यादव, वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद, महफूज आलम सहित अन्य पार्षदगण तथा डॉ रणविजय यादव, रामेश्वर यादव, अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने परिजनों से मिलकर संत्वाना दी।