Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

INTER EXAME 2022: औरंगाबाद में परीक्षा की दोनों पालियों से 221 इंटर परीक्षार्थी अनुपस्थित

0 430

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही है। लेकिन बहुत से परीक्षार्थी अनुपस्थित रह रहे हैं । हालांकि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हो रही है। वहीं गुरुवार को औरंगाबाद अनुमंडल में 25 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में 9,708 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन 9,581 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 127 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

Inter exam
Inter exam

दूसरी पाली में 9051 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन 8,957 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 94 परीक्षार्थी परीक्षा से गायब रहे। दोनों पालियों में मिलाकर औरंगाबाद अनुमंडल में 221 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दाउदनगर अनुमंडल में पहली पाली में 12,798 परीक्षार्थियों की जगह 12,619 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 179 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 8,127 की जगह 7,991 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 136 परीक्षार्थी परीक्षा से गायब रहे। दोनों पालियों में मिलाकर 315 परीक्षार्थी गायब रहे। कुल 536 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

परीक्षार्थी
अनुपस्थित छात्र

♦वहीं इस परीक्षा को लेकर अधिकारियों ने लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये । अधिकारी इस कोशिश में हैं कि परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से हो। अधिकारी कर्मियों को भी परीक्षा केंद्रों पर निर्देशित कर रहे हैं । डीईओ संग्राम सिंह भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.