Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड के मनिका पंचायत में हुई ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान,किसानों में छाई मायूसी

0 1,102

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में मौसम का कहर इन दिनों जारी है। एक तरफ ठंड से लोग घरों में दुबके हैं तो दूसरी तरफ किसानों को भी इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है। कई जिलों में तो मौसम खराब होने के कारण किसानों की लगी हुई फसल बर्बाद हो गई । कुछ इसी तरह की खबर औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड से है जहाँ बुधवार की शाम यानि आज मनिका पंचायत में बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई । इस ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है।

इस पंचायत के मच्छियार बिगहा गांव के निवासी एवं किसान मिथलेश कुमार ने बताया कि उनके यहाँ हुई ओलावृष्टि से किसानों के रबी के फसल नष्ट हो गई । उनके क्षेत्र के सभी खेत खलिहानों में कुछ देर के लिए बर्फ की चादर बिछ गई । अभी गेहूं की फसल बोई हुई है लेकिन इस ओलावृष्टि से उनके क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान हुई है। वहीं इस पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर राम ने भी बताया कि उनके पंचायत में हुई ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।  हालांकि प्रखंड के कई पंचायतों से ओलावृष्टि की खबर है।

वहीं खिरियावां पंचायत से भी ओलावृष्टि की खबर है। इस पंचायत में भी ओलावृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। खिरियावा के आस पास के क्षेत्रों कोलहुआ, पड़रिया, सहित कई क्षेत्रों में इतनी बर्फबारी हुई कि बर्फ की मोटी परत जमा हो गई । कई युवाओं ने बताया कि उसने पहली बार इस तरह का नजारा देखा है। पूरे क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर सा नजारा रहा। लोगों का कहना है कि कुछ देर के लिए उन्हें लगा कि वे मिनी काश्मीर में है। 

बर्फबारी

वहीं किसानों का इस बारे में कहना है उनका प्याज का बिहन, आलू की फसल, गेहूं सहित कई रबी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है और उनकी फसल बर्बाद हो गई है। इससे लेकिन अब ठंड का कहर भी बढ़ना तय माना जा रहा है।

 

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। यह मौसम 13 जनवरी तक ऐसे ही रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.