Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज,इन जिलों में हो सकती है बारिश

0 308

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में सर्दी का सितम जारी है। हालांकि सुबह और शाम में ठंड अधिक रहती है जबकि दिन में धूप खिली रह रही है। वहीं अब मौसम में बदलाव की भी खबर है। मौसमविदों के अनुसार मौसम में हुए बदलाव की वजह से हवा की दिशा में बदलाव और न्यूनतम पारा में बढ़ोतरी हुई है। कल से कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सूबे में रविवार से कुहासा बढ़ेगा। कुछ जगहों पर कुहासे में सघनता आयेगी। पटना में भी सुबह शाम इसका असर दिखेगा। 27 दिसंबर से ही बादलों का बसेरा सूबे के आसमान में दिखने लगेगा।

जबकि 28 और 29 दिसंबर को पटना, नालंदा, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास भभुआ औरंगाबाद, अरवल में हल्की या मध्यम बारिश होगी। 29 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली जिले में हल्की बारिश होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.