Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

32 हजार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए शेड्यूल जारी,17-18 फरवरी को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

0 226

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: कई वर्षों से चले आ रहे करीब 32 हजार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया एक बार फिर से नीतीश सरकार शुरू करने जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 17-18 फरवरी को दिए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी।

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमति नहीं मिलने से शिक्षा विभाग की ओर से उक्त शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। अब 32 हजार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 17-18 फरवरी को दिए जाएंगे।

शिक्षा विभाग ने शिड्यूल इस प्रकार तय किया है –

* 10 जनवरी तक : औपबंधित मेधा सूची का प्रकाशन (वैसे नियोजन इकाई जहां औपबंधित मेधा सूची प्रकाशित नहीं हुई है)

* 11 से 25 जनवरी तक : मेधा सूची पर आपत्ति लेना

* 1 फरवरी तक : आपत्तियों का निराकरण

* 3 फरवरी तक : अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन

* 8 फरवरी : नगर निगम के लिए कोटिवार व विषयवार रिक्ति के विरुद्ध मेधा क्रम में अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन

* 9 फरवरी : नगर परिषद के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन

* 10 फरवरी : नगर पंचायत के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन

* 11 फरवरी : जिला परिषद के लिए के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का सत्यापन

* 14 फरवरी तक : उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र के सत्यापन के आधार पर तैयार अंतिम चयन सूची का जिला परिषद – शहरी निकाय द्वारा अनुमोदन

* 15 फरवरी तक : अनुमोदित अंतिम मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची एवं विद्यालयवार तथा विषयवार रिक्ति का जिला के एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड व प्रकाशन

* 17 फरवरी : जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा सहमति पत्र मिलने के बाद मेधा क्रम में नगर निकाय के चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत करना

* 18 फरवरी : जिला परिषद के चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.