BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
Panchayat chunav Result Update : औरंगाबाद जिले अंतर्गत मतगणना में कौन कहां से जीता,जानें
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार पंचायत चुनाव के दसवें चरण की मतगणना आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जा रही है। इसे लेकर समर्थकों और वोटरों में मतगणना केंद्र पर काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं ताजा परिणाम भी आ रहे हैं । जानें कौन कहां से प्रत्याशी किस पद पर चुनाव जीता ।
*कुटुंबा प्रखंड पँचायत रिसियप मुखिया पद*
विजेता -रेखा देवी 1352
उप विजेता-अंजली कुमारी सिंह 1335
अंतर-17
*देव प्रखण्ड खरकनी पँचायत समिति*
विजेता- कौशल्या देवी 2203
उप विजेता-रौशनी देवी 1741
*खरकानी पंचायत (पंचायत समिति)*
भोला शंकर सिंह – 2203 (विजेता)
कुंदन सिंह -: 1741 मत (उपविजेता)
अंतर -: 462 मत
*पवई पँचायत मुखिया पद*
विजेता -भूषण प्रसाद-2023
उप विजेजा-विजय कुमार दास-1370
अंतर-653
*पवई पँचायत समिति(01)पद*
विजेता -अमन कुमार
उप विजेजा-अमरेन्द्र सिंह
*खरकनी पंचायत (वार्ड नं 11)*
आलोक कुमार -:191 मत (विजेता)
दीपक सिंह -: 128 मत
अंतर -:63 मत
*वार्ड नं -: 12*
सरविंद कुमार -:167 मत (विजेता)
अरविंद चौधरी -:125 मत
अंतर -: 42 मत
*कुटुंबा प्रखंड, पँचायत :रिसियप, मुखिया पद*
विजेता -रेखा देवी 1352
उप विजेता-अंजली कुमारी सिंह 1335
अंतर 17 मत
*खरकनी पँचायत से मुखिया पद से लालसा कुमारी ने जीत दर्ज की है।*
लालसा कुमारी 1706 विजेता
गीता देवी 1072
अंतर 634 मत
* सरगांवां पँचायत समिति सदस्य के रूप में मदनपुर स्थित एस मिशन कोचिंग सेंटर के श्रीकांत कुमार के भाई चुनाव जीत गयें।
विजेता-राहुल कुमार1081
उप विजेता-बलराम साव 986
*देव प्रखण्ड के हसौली पँचायत से बिरेन्द्र यादव की पत्नी मुखिया पद से चुनाव जीती*
ललिता देवी 2352
अंजु देवी
अंतर-149
*देव प्रखंड*
● बसडीहा
विजेता- रामजी चौहान- 2158
उप विजेता- जुलेखा खातुन- 1675
*कुटुंबा प्रखंड*
*रिसियाप पंचायत समिति (संख्या 1 )*
यशोदा देवी -:1289 मत (विजेता)
मुलसन आरा-:1100 मत (उप विजेता)
अंतर -:189 मत
*भारौंधा पंचायत समिति (संख्या 2)*
पूनम देवी -:1914 मत (विजेता)
मंजू कुमारी -:1559 मत (उप विजेता)
अंतर -:355 मत
जिला परिषद के सदस्य पद*
*देव से जिला परिषद् , क्षेत्र संख्या 26 से शशिभूषण शर्मा पुनः चुनाव जीते*
शशिभूषण शर्मा 12329
निर्मला देवी 6998
अंतर 5371
● जिला परिषद क्षेत्र संख्या – 24
विजेता- किरण सिंह – 21322
उप विजेता- दिपक कुमार वर्मा – 5163
अंतर -16159
* जाप नेता एवं पूर्व मुखिया सुरेन्द्र यादव ने जिला परिषद, क्षेत्र संख्या- 25 से जीत दर्ज की ।
* दुलारे पँचायत से जाप नेता पैक्स अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव मुखिया पद से चुनाव जीते।