Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अब पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, सारण, रोहतास, कैमूर में अफसरों के बाद ठेकेदारों और बालू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त  

0 303

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में अब बालू माफियाओं पर बड़ी कारवाई की जाएगी। इस वक्त पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक अब कई जिलों के सरकारी अफसरों पर एक्शन के बाद नीतीश सरकार बालू माफियाओं के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिये गये हैं ।

बालू घाट

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, सारण, रोहतास, कैमूर में सरकारी अफसरों के बाद अब ठेकेदारों और बालू माफियाओं के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट(पीएमएल) के तहत इन सभी बालू माफियाओं की संपत्ति को जप्त किया जायेगा।

बालू घाट

आपको बता दें की बालू के अवैध खनन में शामिल इन माफियाओं और ठेकेदारों पर कानूनी कारवाई को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने संबंधित आईजी और डीआईजी को लिस्ट भेज दी है। साथ ही साथ जल्द से जल्द कारवाई के आदेश दिए हैं।

बालू घाट

मिली जानकारी के अनुसार ईओयू ने जिन तीन दर्जन लोगों पर कारवाई करने के लिए लिस्ट तैयार की है उनमें राज्य के बालू माफिया के साथ साथ कई बड़े ठेकेदार और सफेदपोश भी शामिल हैं। अब इन लोगों पर कारवाई शुरू की जाएगी।

बालू घाट

मालूम हो कि बिहार में बालू का खनन कई जिलों में बंद है। इस कारण से कई निर्माण कार्य बाधित हैं । लोगों के घर मकान बनाने तक के कार्य रूके पड़े हैं। हालांकि जल्द ही 108 बालू घाटों की नई नीलामी के बाद 10 दिसंबर से खनन शुरू होने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.