Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद जिले में हुई सामूहिक दुष्कर्म मामले में विशेष अनुसंधान दल का हुआ गठन वहीं शराब छोड़ कारोबारी हुआ फरार, मामला दर्ज

0 465

 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में
रविवार को हुई सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के लिखित आवेदन पर औरंगाबाद महिला थाना काण्ड संख्या 34/21 के तहत धारा 363/376 डी / 34 के नामजद आरोपी राहुल कुमार, पिता- सुनील राम, अविनाश कुमार एवं पंकज कुमार, पिता -अनिल राम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है।

नामांकन

घटना के सफल उद्भेदन हेतु सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक ललित नारायण पाण्डेय, अंचल पुलिस निरीक्षक दुर्गेश राम, पु०अ०नि० राधा कुमारी एवं पु०अ०नि० गुफरान अली को प्रतिनियुक्ति कर विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है।

नामांकन

इसके अतिरिक्त महिला थानाध्यक्ष को पीड़िता की मुआवजा दिलाने हेतु अविलंब प्रस्ताव समर्पित करने तथा काण्ड में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध दो सप्ताह के अंदर आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है ताकि काण्ड में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय में यथाशीघ्र त्वरित विचारण कराकर सजा दिलाया जा सके।

वहीं जिले में शराब के सेवन वितरण व परिवहन के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में खुदवा थाना की पुलिस द्वारा देसी शराब बरामद किया गया है जबकि कारोबारी मौके से भागने में कामयाब रहा।

नामांकन

थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चलाएं जा रहे जांच अभियान में सूचना प्राप्त हुई की पिसाय गांव में अवधेश पाण्डेय (55 वर्ष) द्वारा एक गुमटी में शराब का कारोबार किया जा रहा है।

नामांकन

जानकारी के मुताबिक पहुंची पुलिस ने झोले में रखे 300 एमएल के एक बोतल देसी टनाका शराब बरामद किया है जबकि कारोबारी पास के गली का फ़ायदा उठा कर भागने में सफल रहा। इधर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही हैैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.