Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: दुर्गा पूजा के शुभारंभ पर देवी स्थान नवरात्र समिति एवं अयोध्या के आचार्य द्वारा किया गया जलभरी कार्यक्रम

0 220

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अन्तर्गत माँ दुर्गा पूजा पर्व के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी मदनपुर में कचहरी रोड स्थित देवी स्थान मन्दिर से देवी स्थान नवरात्र समिति द्वारा जलभरी कार्यक्रम के साथ शारदीय नवरात्रा का शुभारंभ हुआ ।

यह जलभरी कार्यक्रम देवी स्थान से प्रारंभ हुआ जो मुख्य बाजार होते हुए मदनपुर तालाब पर पहुंचा । उसके बाद मदनपुर तालाब से कलश में जल भरकर वापस थाना- अस्पताल एवं संघत रोड होते हुए देवी स्थान पहुंचा।

इस शुभ कार्यक्रम को अयोध्या से चलकर आए आचार्य अजीत कुमार पाण्डेय ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान द्वारा पूरा किया ।

आपको बता दें कि नवरात्र पूजा समिति के द्वारा सरकार द्वारा जारी सभी गाइड लाइंस का पालन किया गया ।

मालूम हो कि आज यानी गुरुवार को नवरात्रि पूजा का पहला दिन है जो लगातार दशमी तक चलेगा ।

इस जलभरी कार्यक्रम में नवरात्र पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज सिन्हा, संरक्षक जयशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, सुभाष रंजन सिन्हा , नन्द कुमार शर्मा , सचिव देवकुमार शर्मा , कोषाध्यक्ष संदीप कुमार शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा, कार्याध्यक्ष ज्ञानदत्त पाण्डेय एवं सदस्यों में रोहित सिन्हा , राहुल सिन्हा , रॉकी शर्मा , राकेश सिन्हा , प्रकाश रंजन, डब्ल्यू सिन्हा , अन्केश शर्मा , प्रिंस वर्मा , विकास सिंह एवं कई भक्तगण मौजूद रहे ।

गौरतलब हो कि देवी स्थान नवरात्र समिति के द्वारा हर वर्ष देवी स्थान के परिसर में माँ दूर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है। यहाँ पूरे विधि-विधान के साथ आचार्य एवं माँ के भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जाती है।

हालांकि यहाँ प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन भी किया जाता रहा है लेकिन कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण इसे पिछले वर्ष से स्थगित से कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.