BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: रविवार को यानी कल गया कॉलेज के प्रांगण में प्रथम चरण पंचायत आम निर्वाचन 2021 से संबंधित बेलागंज एवं खिजरसराय प्रखंड के मतगणना सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ है और अब तक जारी है।
मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो इस उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सर जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार द्वारा बेलागंज एवं खिजरसराय मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया गया ।
इस प्रकार रात्रि 9:00 बजे तक खिजर सराय प्रखंड (पंचायत) के मुखिया पद के लिए राजबल्लभ पासवान को 1902 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी संजय कुमार को 1008 मत मिले इस प्रकार राजबल्लव पासवान मुखिया पर के लिए विजय घोषित किए गए ।
इसमे कुल 12 उम्मीदवार शामिल थे।
इस प्रकार नौडीहा पंचायत से विनोद पासवान को 1380 मत प्राप्त के उपरांत विजय घोषित किए गए जबकि 1359 मत कृष्णा चौधरी को मिले हैं। इस पद पर 18 उम्मीदवार शामिल थे।
जमुआ पंचायत से श्रीमती गायत्री देवी द्वितीय को 1476 मत प्राप्त हुए और उन्हे विजई घोषित किया गया जबकि सरस्वती देवी को फूल 1259 मत प्राप्त हुए इसमें कुल 9 उम्मीदवार शामिल थे।
निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी खिजरसराय द्वारा बताया गया कि जिला पार्षद पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार शामिल हुए जिसमें श्री कुंदन कुमार को 9110 मत प्राप्त हुए और उन्हें विजई घोषित किया गया ।
जबकि रंजीत साव को 8715 मत प्राप्त हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलागंज से निर्वाचित पदाधिकारी ने बताया कि मुखिया पद के लिए 4 मतों पंचायत से अनिल कुमार द्वितीय को 2418 मत प्राप्त कर विजयी हुए । जबकि केरेन्सकी गौतम को 2256 मत प्राप्त हुए हैं इसमें कुल 14 उम्मीदवार शामिल थे।
इस प्रकार किधर सराय प्रखंड के पुरवा पंचायत से सरपंच पद के उम्मीदवार कौलेश्वरी देवी को 606 मतों से अपने प्रतिद्वंदी विद्यापति देवी को हराकर विजय घोषित किए गए ।
खिजरसराय के नौडीहा पंचायत से सरपंच के लिए प्रतिमा देवी को विजय घोषित किया गया जो 400 वोट से लीड की इनके प्रतिद्वंदी मनोरमा देवी रही। कुल वोट की संख्या 1606 थी ।