Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न पदों के लिये निकाली वैकेंसी,आवेदन करने की ये है अंतिम तारीख

0 487

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में बेरोजगारी की मार से जुझ रहे युवाओं के लिये खुशखबरी है। सरकारी नौकरी करनेवालों के लिये भारतीय डाक विभाग में सुनहरा मौका है। डाक विभाग ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है।

दरअसल, भारतीय डाक ने मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, हरियाणा सर्कल के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तहत पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मेल गार्ड,एलडीसी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट https://haryanapost.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर हैं।

वैकेंसी का डिटेल

कुल पद- 75 पद

पोस्टल असिस्‍टेंट/सॉर्टिंग असिस्‍टेंट- 28 पद

पोस्टमैन/मेल गार्ड- 18 पद

पीएओ में एलडीसी- 1 पद

एमटीएस- 28 पद

जरूरी योग्यता

पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष होना चाहिए

पोस्टमैन/मेल गार्ड- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष होना चाहिए

पीएओ में एलडीसी- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए

एमटीएस- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए

आयु सीमा

एमटीएस- 18 से 25 साल

अन्य- 18 से 27 साल

वेतन

पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- लेवल- 4 पे मैट्रिक्स में (रुपये 25500-81100)

पोस्टमैन/मेल गार्ड-पे मैट्रिक्स में लेवल- 3 (21700-69100 रुपये)

पीएओ में एलडीसी-पे मैट्रिक्स में लेवल- 2 (19900-63200 रुपये)

एमटीएस- पे मैट्रिक्स में लेवल -1 (18000-56900 रुपये)

बता दें की कोरोना संक्रमण के कारण देश में रोजगार की जबरदस्त कमी आई है। इस महामारी ने देश में विकास की गति को भी धीमा कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.