Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नेशनल हाईवे – 2 से 960kg महुआ फूल और 10 लीटर देशी शराब से लदे बॉलेरो जप्त

0 599

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में पंचायत चुनाव की जब से आधिकारिक घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग ने की है तभी से पुलिस प्रशासन भी अधिक सक्रिय हो गया है। वह लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ छापेमारी कर रही है जो अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं ।कुछ ऐसा ही मामला गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र की है।

 

जहाँ अलग अलग क्षेत्रों में स्वान दास्ता टीम, मध निषेध टीम के सहयोग से छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें मौके पर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक डोभी थाना क्षेत्र में शराब कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, जिसकी सूचना मिलते ही केसापी, कंजीयार, महकार, बाईपास में छापेमारी अभियान चलाया गया।

 

इसमें मौके पर से 29 लीटर देशी शराब और 1000 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया। साथ ही मौके पर से पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसमें तीन महिला और दो पुरुष है।

इसमें महिला में प्रमिला देवी को कांजीयार से, मुनिया देवी को बाईपास से, उषा देवी को कोठवारा से, जबकि पुरुषों में सुरेंद्र चौधरी को कंजियार से और अमरेश मंडल को महकार से गिरफ्तार किया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

वहीं एनएच 2 से 960kg महुआ फूल और 10 लीटर देशी शराब से लदे बॉलेरो को जप्त किया गया। वहीं चालक फरार होने में सफल रहा।

आपको बता दें की बिहार में शराब बंदी कानून लागू है। लेकिन इससे जुड़ी घटनाएं रोज सामने आते रहती है।

 

हालांकि पुलिस भी पंचायत चुनाव को लेकर काफी चौकन्ना है। वह लगातार छापेमारी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.