Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: ओझा-गुणी के आरोप में टांगी से काटकर एक की हत्या

0 195

संवाददाता 

बिहार नेशन:  ढिबरा थाना क्षेत्र के पक्का पर गांव निवासी राम स्वरूप भूईया को ओझा-गुणी के आरोप में टांगी से काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों व आस-पास के लोगों में मातम का महौल है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने पांच लोगों के विरूद्ध ढिबरा थाना में मामला दर्ज कराया है।

हमीद अख्तर उर्फ सोनू, मुखिया प्रत्याशी, ग्राम पंचायत, मदनपुर

 

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें कुल पांच लोग नामजद अभियुक्त बनाये गये है जिसमें तीन ज्ञात है, जबकि दो अज्ञात है। ज्ञात लोगों में पक्का पर गांव निवासी बिरजू भूईया, मनोज भूईया व देवरानी देवी शामिल है। इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छान बीन की जा रही है।

क्राइम

कुमार  ने बताया कि जानकारी के मुताबिक मृतक झाड़-फूफ का कार्य करता था। आशंका है की इसी के सिलसिले में उसे टांगी से गला काटकर हत्या कर पास के जंगल में फेक दिया गया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.